Breaking news
जनपद लखीमपुर खीरी तहसील निघासन की बड़ी खबर डीएम साहब एक नजर देख लीजिए बांधा मार्ग को विधायक के प्रयास से निर्माणाधीन सड़क निर्माण में भी घोटाला संजीव श्रीवास्तव पत्रकार - Spread the love  जनपद लखीमपुर खीरी तहसील निघासन की बड़ी खबर डीएम साहब एक नजर देख लीजिए बांधा मार्ग को विधायक के प्रयास से निर्माणाधीन सड़क निर्माण में भी घोटाला संजीव श्रीवास्तव पत्रकार निघासन – खीरी । सुनने में भी भले ही किसी को अजीब लगता हो लेकिन 138 विधानसभा निघासन के लोकप्रिय विधायक इंजीनियर...स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने वर्षों से लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, जाकीर की कलम” - Spread the love“स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने वर्षों से लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, जाकीर की कलम”   “बैतूल:” प्रदेश के मुखिया को समर्पण कुछ इस तरह कर रहा स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन का अंदाजे बयां, “राज-काज में व्यस्त हो तुम, फिर भी दिल में है तुम्हारे जन-सेवा का भाव, चाहे स्वास्थ्य मंत्री हो या, सेक्रेटरी...बाबा मटार देव मेले के दौरान सतर्कता और सुरक्षा के लिए सौंपा ज्ञापन, जाकिर की कलम” - Spread the love“बाबा मटार देव मेले के दौरान सतर्कता और सुरक्षा के लिए सौंपा ज्ञापन, जाकिर की कलम”   “उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारणी के पदाधिकारियों ने बाबा मठारदेव मेले में चिकित्सा सुविधा के साथ ही सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाने को लेकर नगर पालिका को ज्ञापन सौंपा”   “सारणी :”...बाघ और तेंदुओं की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत , वनविभाग ने लोगों को खेतों में न जाने की दी चेतावनी  - Spread the loveबाघ और तेंदुओं की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत , वनविभाग ने लोगों को खेतों में न जाने की दी चेतावनी संजीव श्रीवास्तव पत्रकार लखीमपुर-खीरी । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले में बाघ और तेंदुए जैसे हिंसक वन्य जीवों ने ग्रामीणों का जीना हराम कर रखा है । जानकारी के अनुसार जिले की...जी और योगी जी हैं तो सनातन और हम सब सुरक्षित है – वीणा सिंह ( सनातन, राष्ट्र, गौ माता और साधु सन्तों के विषय पर स्वामी जी ने वीणा सिंह से एक घण्टे चर्चा किया ) जिस तरह राष्ट्र, - Spread the loveमोदी जी और योगी जी हैं तो सनातन और हम सब सुरक्षित है – वीणा सिंह ( सनातन, राष्ट्र, गौ माता और साधु सन्तों के विषय पर स्वामी जी ने वीणा सिंह से एक घण्टे चर्चा किया ) जिस तरह राष्ट्र, सनातन, गौ माता तथा साधु – संतों को सुरक्षित रखने अंतर्राष्ट्रीय सन्त...

राज्य शिक्षक संघ ने रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा, जाकीर की कलम”

  • Home
  • मध्य प्रदेश
  • राज्य शिक्षक संघ ने रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा, जाकीर की कलम”
मध्य प्रदेश
Spread the love

“राज्य शिक्षक संघ ने रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा, जाकीर की कलम”

“शायद मुख्यमंत्री को ज्ञात नहीं एक शिक्षक के लिए शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को आनन्द प्रद बनाना, एक शिक्षक के सामने सबसे बड़ी महत्त्वपूर्ण चुनौती होती है।”

शिक्षकों के प्रति संक्षेप में कहूं तो राज्य के शिक्षक संघ की पीड़ा का मुख्य कारण सरकारी ऊलजुलूल नीतियों का बोझ, जिसमे अपनी जायज मांगे जैसे वेतन, सेवा सुरक्षा वही कार्यभार को लेकर सरकार की उदासीनता है, जिससे शिक्षक शिक्षा के साथ-साथ अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भी मजबूरन आंदोलन कर रहे, इस में मुख्य रूप से देखा जाए तो सरकार दोषी है”

“नर्मदापुरम:” मध्य प्रदेश में शिक्षा के संदर्भ में चर्चा अगर की जाए तो सर्व प्रथम मुख्य चुनौतियों में अपर्याप्त बुनियादी ढाँचा, शिक्षकों की कमी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुँच, स्कूल छोड़ने की दर और आलोचनात्मक सोच व रचनात्मकता के बजाय रटने पर ज़ोर शामिल देखा जा रहा हैं। वही इसके अतिरिक्त, सामाजिक-आर्थिक असमानताएँ शिक्षा की पहुँच और गुणवत्ता को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करती हैं, तों दोषी किसे ठहराया जाएगा, यह अपने आप में बहुत बड़ा देश और प्रदेश के भविष्य के लिए अहम सवाल है। वही दूसरी ओर देखने में आ रहा है, कि राज्य शिक्षक संघ की पीड़ा मुख्य रूप से अव्यावहारिक ई-अटेंडेंस प्रणाली, गैर-शैक्षणिक कार्यों का बोझ “जैसे चुनाव ड्यूटी, लंबित वेतन संशोधन और एरियर, सेवा सुरक्षा “टीईटी अनिवार्यता, और पदोन्नति व वेतन विसंगतियों से जुड़ी है” जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश के साथ असंतोष देखा जा सकता है। जबकि शिक्षक वर्ग लगातार आंदोलन करते चले आ रहे हैं, जो कि मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के हालिया प्रदर्शनों से साफ तौर पर दिखाईं देता या पता चलता है। जबकि समय समय पर शिक्षक संघ इन समस्याओं के समाधान के लिए सरकार से रैलियों धरना प्रदर्शनो और ज्ञापन के माध्यम से गुहार लगाते खुले तौर पर देखे जा सकते हैं। वही राज्य शिक्षक संघ द्वारा आयोजित विशाल रैली में जिले भर से आए सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर आवाज बुलंद करते हुए प्रमुख समस्याओ में
ई-अटेंडेंस का विरोध पुरजोर करते दिखाई दिये। इसे शिक्षकों के लिए एक अव्यावहारिक कार्य है, जिसे बंद करने की मांग की है। वही गरचे सरकार की रीति और नीति को देखे तो साफ हों जाता हैं, की सरकार शिक्षकों के पक्ष में दिखाई नहीं देती। चुके अतिरिक्त कार्यभार पर भी खतरा मंडरा रहा है। चुकी अतिथि शिक्षक पक्की नौकरी और नियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, वही प्रदेश में सरकार बदलने के बाद भी शिक्षकों की स्थिति आज भी जस की तस नजर आ रही हैं। जिसे भारी आक्रोश से भरे राज्य शिक्षक संघ ने शिक्षकों की पीड़ा को गंभीरता के साथ लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री के नामें तहसीलदार श्रीमती सरिता मालवीय को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों के ज्वलंत बिंदुओं की याद ताजा कर निराकरण की मांग की है। जिसमें हजारों शिक्षकों ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए आवाज बुलंद की है। चूकि ज्ञापन कर्ताओ शिक्षकों ने पीपल चौक पर हजारों की संख्या में उपस्थित हों कर पीपल चौक पर धरना करने के पश्चात रैली के दौरान नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचकर तहसीलदार श्रीमती सरिता मालवीय को ज्ञापन सौंपा है। शिक्षक संघ ने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के मुखिया को कई बिंदुओ को संज्ञान में मुख्य रूप से दिया। शिक्षक संघ के अनुसार शिक्षको की पीड़ा सरकार के दरबार जिसमे सर्वप्रथम दृष्टय नियुक्ति दिनांक से शिक्षकों को वरिष्ठता का लाभ दिया जाए, जोकि शिक्षकों का हक है। वही संघ ने ई-अटेंडेंस जैसी अव्यवहारिक व्यवस्था को बंद कराने के ऊपर पुर जोर दिया। इसी तारतम्य में पुरानी पैंशन बहाल कर अतिथि शिक्षकों की सेवा निरंतर रखने की बात कही, इसी के साथ शिक्षक महिलाओं को मातृत्व अवकाश में 2 वर्ष का समय दिया जाता था, जो कि दूसरे वर्ष 80%वेतन दिया जाता था, जिसे पूर्ववत 100%करने की मांग प्रदेश सरकार से की है। शिक्षक संघ ने भारी आक्रोश के साथ ज्ञापन तहसीलदार द्वारा मुख्यमंत्री के नामें सौंपा, जिसमे ज्ञापनकर्ता जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर, कैलाश पुरोहित, निशांत पाठक, सुदीप जैवार, केसरी सिंह राजपूत, गजेन्द्र सिंह, कुंवर सिंह बड़ेवा, संतोष मीणा, शिवदुवेदी, सुनील साहू, संजय राय, संतोष सोनी, दीप सिंह रघुवंशी, अर्जुन रघुवंशी, रिखीराम मेहरा, राकेश नावडा, लखन अहिरवार आदि एवं अन्य पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *