“बाबा मटार देव मेले के दौरान सतर्कता और सुरक्षा के लिए सौंपा ज्ञापन, जाकिर की कलम”
“उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारणी के पदाधिकारियों ने बाबा मठारदेव मेले में चिकित्सा सुविधा के साथ ही सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाने को लेकर नगर पालिका को ज्ञापन सौंपा”
“सारणी :” उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मकर संक्रांति पर्व पर मठारदेव बाबा की पहाड़ी पर किसी तरह की लापरवाही न हो और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी सारणी एव नगर पालिका अध्यक्ष के नामें ज्ञापन सौंपकर मांग की है, कि मकर संक्रांति पर्व पर बाबा मटार देव परिसर में मेला लगता है, साथ ही मध्य प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों से भी एक बड़ी तादाद में श्रद्धालु बाबा के दरबार पहुंचते हैं। जिसे ज्ञापन के माध्यम से नगर प्रशासन को अवगत कराया गया की
सुरक्षा और सतर्कता बाबा मटार देव क्षेत्र में बरती जाए। चुकी उत्कल घासी समाज के प्रदेशाध्यक्ष रंजीत डोंगरे, सचिव निराकार सागर ने बताया कि पिछले वर्ष उत्कल घासी समाज समिति के सदस्य व समाजसेवी आल इंडिया फुटबॉल खिलाड़ी मप्र पा.ज.क.ली. सारणी में कार्यरत कर्मचारी स्व श्याम डोंगरे का 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन मेले के दौरान पहाड़ी चढ़ते समय आधे दूर में अचानक स्व श्याम डोंगरे की सांस फूलने व घबराहट होने से हार्ट अटैक से निधन हो गया था। जो कि हमारे उत्कल समाज ओर उनके परिवार के लिए ता उम्र बहुत दुःख बना रहेंगा।
जिस कारण इस तरह की घटनाओ की भविष्य में पुनरावृति न हो, जिस कारण उपरोक्त आपदा जैसे निपटाने के लिए उत्कल घासी समाज और सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सुरक्षा और सतर्कता की मांग की है। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर बैतूल जिले में सारणी नगर पालिका के अधीन मठारदेव बाबा की पहाड़ी पर लाखों श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। इस वर्ष पर्व के दौरान नगर पालिका द्वारा व्यवस्थाओं को ओर भी ज्यादा जनता की मांग को देखते हुए चुस्त दुरुस्त कीया जाए, ताकि मेले में आए श्रद्धालुओं की जान को कोई खतरा न हो और आकस्मिक आपातकालीन घटनाओं में लोगो की सुरक्षा की जा सके। जबकि बाबा मटार देव के मेले में मुख्य समस्याएं: जैसे सीसीटीवी कैमरों की खराबी होना, चुकी सीसी टीवी खराब होने से सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक हो सकती है, और इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। मेडिकल सुविधाए, जो कि
पर्व के दौरान पहाड़ी के नीचे और शिखर मंदिर पर पर्याप्त डॉक्टर और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसे गंभीरता से लेते हुए उत्कल घासी समाज समिती ने नगर प्रशासन से ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया हैं। वहीं समाज के लोगों ने आग्रह किया है कि भविष्य में इस पवित्र आयोजन को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए त्वरित कदम उठाएं जाए। इस अवसर पर उत्कल घासी समाज के युवा अध्यक्ष अमित सिंदूर, सचिव कीर्ति नायक, उपाध्यक्ष बिरांची महानंद, रवि सिंदूर, वरिष्ठ देवेंद्र डोंगरे, धनवंत सिंदूर, जय सिंदूर, ससबिंदू डोंगरे, लबों डोंगरे, सुभाष सिंदूर, राकेश सोनी, कामदेव सोनी, दिनेश सोनी, कैलाश तायडे, परमानंद सिंदूर, पीतम सिंदूर, चंद्रकांत सोनी, सत्यम नागेश, शिवम नागेश, माधवी सिंदूर, संयोगिता सागर, निशा महानंद, धनिष्ठ कुमार, आशीष डोंगरे, राकेश डोंगरे, आत्माराम डोंगरे, दयानिधि नागेश, हितेश सिंदूर, हितेन सिंदूर, अजय विजय, सिंदूर सिमोन, सिंदूर सुरेशन नागेश, अर्जुन सिंदूर एवं अन्य लोग भारी संख्या में मौजूद थे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699
Rni.no.2024/73678/2023


