“स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने वर्षों से लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, जाकीर की कलम”
“बैतूल:” प्रदेश के मुखिया को समर्पण कुछ इस तरह कर रहा स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन का अंदाजे बयां, “राज-काज में व्यस्त हो तुम, फिर भी दिल में है तुम्हारे जन-सेवा का भाव, चाहे स्वास्थ्य मंत्री हो या, सेक्रेटरी साहब, सबकी है ये सेवा,
नीति आपकी, दिशा आपकी, स्वास्थ्य बने आधार, तुम पर जनता का विश्वास है, चुके जनता शीघ्रता और कुशलता की सराहना भी करती हैं, जैसे, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री, आप ही हैं उम्मीदों के सहारे, ये ज्ञापन अब आपके हाथ है, जल्द करें अग्रेषित, पूरा हो हर कार्य हमारा, यही है दिल से पुकार” चुके स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन खासकर मध्य प्रदेश में जो की प्रमुख मांगे वर्षों से लंबित दिखाई दे रही। जिसमें वेतन वृद्धि कहूं या पदोन्नति के अवसर, ‘फार्मेसी’ विभाग की स्थापना, या ड्रग कंट्रोल विभाग को मजबूती करन, या फिर से याद दिलाए फार्मासिस्टों को स्वतंत्र स्वास्थ्यकर्मी का दर्जा जैसे भिन्न भिन्न मांगे कह सकते हैं। वही दिनांक 23/12/2025 को जिले में चिकित्सा महाविद्यालय बैतूल के शिलान्यास के अवसर पर पधारे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जे.पी.नड्डा, मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल को स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा लंबित मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर “प्रस्तावित फार्मासिस्ट रिक्रूटमेंट, प्रमोशन एंड सर्विस रेगुलेशन्स, 2025” के अंतर्गत वेतनमान, पदोन्नति, कार्य एवं पदस्थापना संबंधी नीति का समर्थन किया जाकर मंत्री गणों एवं प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए काउंसिल द्वारा प्रस्तावित नीति को राज्य के प्रिंसिपल सेक्रेटरी “हेल्थ / टेक्निकल एजुकेशन” से यथावत शीघ्र अग्रेषित करने हेतु अनुरोध किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हेमेन्द्र वर्मा और क्षमेन्द्र भूमरकर उपस्थित रहें।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699
Rni.no.2024/73678/2023


