Breaking news
जनपद लखीमपुर खीरी तहसील निघासन की बड़ी खबर डीएम साहब एक नजर देख लीजिए बांधा मार्ग को विधायक के प्रयास से निर्माणाधीन सड़क निर्माण में भी घोटाला संजीव श्रीवास्तव पत्रकार - Spread the love  जनपद लखीमपुर खीरी तहसील निघासन की बड़ी खबर डीएम साहब एक नजर देख लीजिए बांधा मार्ग को विधायक के प्रयास से निर्माणाधीन सड़क निर्माण में भी घोटाला संजीव श्रीवास्तव पत्रकार निघासन – खीरी । सुनने में भी भले ही किसी को अजीब लगता हो लेकिन 138 विधानसभा निघासन के लोकप्रिय विधायक इंजीनियर...स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने वर्षों से लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, जाकीर की कलम” - Spread the love“स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने वर्षों से लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, जाकीर की कलम”   “बैतूल:” प्रदेश के मुखिया को समर्पण कुछ इस तरह कर रहा स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन का अंदाजे बयां, “राज-काज में व्यस्त हो तुम, फिर भी दिल में है तुम्हारे जन-सेवा का भाव, चाहे स्वास्थ्य मंत्री हो या, सेक्रेटरी...बाबा मटार देव मेले के दौरान सतर्कता और सुरक्षा के लिए सौंपा ज्ञापन, जाकिर की कलम” - Spread the love“बाबा मटार देव मेले के दौरान सतर्कता और सुरक्षा के लिए सौंपा ज्ञापन, जाकिर की कलम”   “उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारणी के पदाधिकारियों ने बाबा मठारदेव मेले में चिकित्सा सुविधा के साथ ही सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाने को लेकर नगर पालिका को ज्ञापन सौंपा”   “सारणी :”...बाघ और तेंदुओं की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत , वनविभाग ने लोगों को खेतों में न जाने की दी चेतावनी  - Spread the loveबाघ और तेंदुओं की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत , वनविभाग ने लोगों को खेतों में न जाने की दी चेतावनी संजीव श्रीवास्तव पत्रकार लखीमपुर-खीरी । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले में बाघ और तेंदुए जैसे हिंसक वन्य जीवों ने ग्रामीणों का जीना हराम कर रखा है । जानकारी के अनुसार जिले की...जी और योगी जी हैं तो सनातन और हम सब सुरक्षित है – वीणा सिंह ( सनातन, राष्ट्र, गौ माता और साधु सन्तों के विषय पर स्वामी जी ने वीणा सिंह से एक घण्टे चर्चा किया ) जिस तरह राष्ट्र, - Spread the loveमोदी जी और योगी जी हैं तो सनातन और हम सब सुरक्षित है – वीणा सिंह ( सनातन, राष्ट्र, गौ माता और साधु सन्तों के विषय पर स्वामी जी ने वीणा सिंह से एक घण्टे चर्चा किया ) जिस तरह राष्ट्र, सनातन, गौ माता तथा साधु – संतों को सुरक्षित रखने अंतर्राष्ट्रीय सन्त...

स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने वर्षों से लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, जाकीर की कलम”

  • Home
  • बैतूल
  • स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने वर्षों से लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, जाकीर की कलम”
बैतूल
Spread the love

“स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने वर्षों से लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, जाकीर की कलम”

 

“बैतूल:” प्रदेश के मुखिया को समर्पण कुछ इस तरह कर रहा स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन का अंदाजे बयां, “राज-काज में व्यस्त हो तुम, फिर भी दिल में है तुम्हारे जन-सेवा का भाव, चाहे स्वास्थ्य मंत्री हो या, सेक्रेटरी साहब, सबकी है ये सेवा,

नीति आपकी, दिशा आपकी, स्वास्थ्य बने आधार, तुम पर जनता का विश्वास है, चुके जनता शीघ्रता और कुशलता की सराहना भी करती हैं, जैसे, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री, आप ही हैं उम्मीदों के सहारे, ये ज्ञापन अब आपके हाथ है, जल्द करें अग्रेषित, पूरा हो हर कार्य हमारा, यही है दिल से पुकार” चुके स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन खासकर मध्य प्रदेश में जो की प्रमुख मांगे वर्षों से लंबित दिखाई दे रही। जिसमें वेतन वृद्धि कहूं या पदोन्नति के अवसर, ‘फार्मेसी’ विभाग की स्थापना, या ड्रग कंट्रोल विभाग को मजबूती करन, या फिर से याद दिलाए फार्मासिस्टों को स्वतंत्र स्वास्थ्यकर्मी का दर्जा जैसे भिन्न भिन्न मांगे कह सकते हैं। वही दिनांक 23/12/2025 को जिले में चिकित्सा महाविद्यालय बैतूल के शिलान्यास के अवसर पर पधारे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जे.पी.नड्डा, मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल को स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा लंबित मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर “प्रस्तावित फार्मासिस्ट रिक्रूटमेंट, प्रमोशन एंड सर्विस रेगुलेशन्स, 2025” के अंतर्गत वेतनमान, पदोन्नति, कार्य एवं पदस्थापना संबंधी नीति का समर्थन किया जाकर मंत्री गणों एवं प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए काउंसिल द्वारा प्रस्तावित नीति को राज्य के प्रिंसिपल सेक्रेटरी “हेल्थ / टेक्निकल एजुकेशन” से यथावत शीघ्र अग्रेषित करने हेतु अनुरोध किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हेमेन्द्र वर्मा और क्षमेन्द्र भूमरकर उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *