Breaking news
जनपद लखीमपुर खीरी तहसील निघासन की बड़ी खबर डीएम साहब एक नजर देख लीजिए बांधा मार्ग को विधायक के प्रयास से निर्माणाधीन सड़क निर्माण में भी घोटाला संजीव श्रीवास्तव पत्रकार - Spread the love  जनपद लखीमपुर खीरी तहसील निघासन की बड़ी खबर डीएम साहब एक नजर देख लीजिए बांधा मार्ग को विधायक के प्रयास से निर्माणाधीन सड़क निर्माण में भी घोटाला संजीव श्रीवास्तव पत्रकार निघासन – खीरी । सुनने में भी भले ही किसी को अजीब लगता हो लेकिन 138 विधानसभा निघासन के लोकप्रिय विधायक इंजीनियर...स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने वर्षों से लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, जाकीर की कलम” - Spread the love“स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने वर्षों से लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, जाकीर की कलम”   “बैतूल:” प्रदेश के मुखिया को समर्पण कुछ इस तरह कर रहा स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन का अंदाजे बयां, “राज-काज में व्यस्त हो तुम, फिर भी दिल में है तुम्हारे जन-सेवा का भाव, चाहे स्वास्थ्य मंत्री हो या, सेक्रेटरी...बाबा मटार देव मेले के दौरान सतर्कता और सुरक्षा के लिए सौंपा ज्ञापन, जाकिर की कलम” - Spread the love“बाबा मटार देव मेले के दौरान सतर्कता और सुरक्षा के लिए सौंपा ज्ञापन, जाकिर की कलम”   “उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारणी के पदाधिकारियों ने बाबा मठारदेव मेले में चिकित्सा सुविधा के साथ ही सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाने को लेकर नगर पालिका को ज्ञापन सौंपा”   “सारणी :”...बाघ और तेंदुओं की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत , वनविभाग ने लोगों को खेतों में न जाने की दी चेतावनी  - Spread the loveबाघ और तेंदुओं की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत , वनविभाग ने लोगों को खेतों में न जाने की दी चेतावनी संजीव श्रीवास्तव पत्रकार लखीमपुर-खीरी । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले में बाघ और तेंदुए जैसे हिंसक वन्य जीवों ने ग्रामीणों का जीना हराम कर रखा है । जानकारी के अनुसार जिले की...जी और योगी जी हैं तो सनातन और हम सब सुरक्षित है – वीणा सिंह ( सनातन, राष्ट्र, गौ माता और साधु सन्तों के विषय पर स्वामी जी ने वीणा सिंह से एक घण्टे चर्चा किया ) जिस तरह राष्ट्र, - Spread the loveमोदी जी और योगी जी हैं तो सनातन और हम सब सुरक्षित है – वीणा सिंह ( सनातन, राष्ट्र, गौ माता और साधु सन्तों के विषय पर स्वामी जी ने वीणा सिंह से एक घण्टे चर्चा किया ) जिस तरह राष्ट्र, सनातन, गौ माता तथा साधु – संतों को सुरक्षित रखने अंतर्राष्ट्रीय सन्त...

जी और योगी जी हैं तो सनातन और हम सब सुरक्षित है – वीणा सिंह ( सनातन, राष्ट्र, गौ माता और साधु सन्तों के विषय पर स्वामी जी ने वीणा सिंह से एक घण्टे चर्चा किया ) जिस तरह राष्ट्र,

  • Home
  • मध्य प्रदेश
  • जी और योगी जी हैं तो सनातन और हम सब सुरक्षित है – वीणा सिंह ( सनातन, राष्ट्र, गौ माता और साधु सन्तों के विषय पर स्वामी जी ने वीणा सिंह से एक घण्टे चर्चा किया ) जिस तरह राष्ट्र,
मध्य प्रदेश
Spread the love

मोदी जी और योगी जी हैं तो सनातन और हम सब सुरक्षित है – वीणा सिंह ( सनातन, राष्ट्र, गौ माता और साधु सन्तों के विषय पर स्वामी जी ने वीणा सिंह से एक घण्टे चर्चा किया ) जिस तरह राष्ट्र, सनातन, गौ माता तथा साधु – संतों को सुरक्षित रखने अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के मुखिया स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि महाराज देश और विदेशों में घूमकर वहां के जनप्रतिनिधियों तथा जिम्मेदार लोगों से मिलकर राष्ट्र, सनातन, गौ माता और साधु – सन्तों की सुरक्षा के विषय पर चर्चा कर रहें हैं। उसी उद्देश्य को लेकर दो दिनों के छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि महाराज एवम् अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के पदाधिकारी अन्नदाता व पर्यावरण मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम् उद्योगपति राजकुमार शर्मा, राष्ट्र भक्त सेना छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सेवा निवृत कमांडेंट बी . एल . पुरोहित , अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री व सफल बिजनेशमेन अकलेश जैन के साथ उनके निवास स्थान पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री एवम् वर्तमान विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से भेट किया। निवास पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने स्वामी जी को पुष्प गुच्छ से एवम् शाल देकर स्वागत किया। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से 15 मिनट चर्चा के दौरान स्वामी जी एवम् साथियों ने डॉ. रमन सिंह से कहा की छत्तीसगढ़ आदि शक्तियों की भूमि है छत्तीसगढ़ की मिट्टी के कण – कण में आदि शक्ति का वास है। इसलिए जिस तरह देवों की भूमि उत्तराखंड को देव भूमि के नाम से जाना जाता है उसी तरह छत्तीसगढ़ को आदि शक्ति भूमि के नाम से जाने जाना चाहिए। स्वामी जी ने डॉ. रमन सिंह से कहा की विधान सभा में एक प्रस्ताव लाकर छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़ आदि शक्ति भूमि के नाम से प्रस्तावित करें। जिससे छत्तीसगढ़ पूरे विश्व में धार्मिक भूमि बने और पूरे विश्व से धर्म प्रेमियों और पर्यटकों का आना – जाना निरंतर बना रहे। स्वामी जी ने साधु – सन्तों के आश्रम और गौ शाला के लिए भूमि आबंटन करने की भी मांग की। इनसे मिलने के पश्चात स्वामी जी और पदाधिकारी डॉ. रमन सिंह की पत्नी श्रीमती मीणा सिंह से एक घण्टे चर्चा किए। एक घण्टे चर्चा के दौरान राष्ट्र, सनातन, गौ माता और साधु – सन्तों के विषय पर ही चर्चा हुई। इस बीच अनेकों बार श्रीमती मीणा सिंह ने कहा की मोदी जी और योगी जी हैं तो हमारा राष्ट्र, हमारा सनातन और हम सब सुरक्षित हैं। इसलिए हम सभी को इन दोनों को बनाए रखने के लिए एक हो जाना चाहिए। श्रीमती मीणा सिंह ने कहा की आज मोदी जी और योगी जी हैं तो हर सनातनी सर उठाकर चल रहा है। हम सभी सनातनियों को इन दोनों पर गर्व होना चाहिए। एक घंटे की चर्चा पर अनेकों विषयों पर चर्चा की गई। साधु – सन्तों के नियमानुसार सभी मातृशक्तियों को माता जी कहकर संबोधित किया जाता है। चर्चा के दौरान अनेकों बार स्वामी जी ने श्रीमती मीणा सिंह को माता जी कहने पर श्रीमती वीणा सिंह ने स्वामी जी से कहा की मैं आपकी बड़ी बहन हूं आप मुझे बड़ी बहन कहिए। जिस पर स्वामी जी ने कहा की आज से आप मेरी बड़ी बहन हैं। आपको बहन जी कहकर ही संबोधित करूंगा। जब छत्तीसगढ़ को आदि शक्ति भूमि नाम रखने की बात हुई तो श्रीमती वीणा सिंह बहुत खुश होकर कहीं की आपका सुझाव बहुत ही सराहनीय है। मैं भी इस बात को साहब से कहूंगी की छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़ आदि शक्ति भूमि कहा जाना चाहिए। श्रीमती वीणा सिंह और अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के पदाधिकारियों के बीच अनेकों विषयों पर चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *