जनपद लखीमपुर खीरी तहसील निघासन की बड़ी खबर
डीएम साहब एक नजर देख लीजिए बांधा मार्ग को
विधायक के प्रयास से निर्माणाधीन सड़क निर्माण में भी घोटाला
संजीव श्रीवास्तव पत्रकार
निघासन – खीरी । सुनने में भी भले ही किसी को अजीब लगता हो लेकिन 138 विधानसभा निघासन के लोकप्रिय विधायक इंजीनियर पटेल शशांक वर्मा के प्रयास से निर्माणाधीन अदलाबाद टहारा यानी बंधा सड़क निर्माण कार्य में भी घोटाला किए जाने की चर्चा ग्रामीणों के बीच खूब हो रही है । ठेकेदार महोदय पर मानक के विपरीत निर्माण कार्य कराए जाने का आरोप है ।
बताया जाता है की सड़क के किनारे की पुराने ईंटों की बिक्री ठेकेदार द्वारा 3000 प्रति ट्राली के हिसाब से की जा रही है । शारदा नदी की कोख को उजाड़ने का भी आरोप लगाया जा रहा है । ग्रामीणों के अनुसार रेपर मशीन द्वारा शारदा नदी से बालू खनन कराकर बलुई मिट्टी का उपयोग धड़ल्ले से जारी है , आरोप यह भी है कि खनन माफिया द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खनन करवाकर आसपास के गांव में बेची जा रही है ।
गौरतलब है कि क्षेत्रीय विधायक के अथक प्रयास से निर्माणाधीन अदलाबाद से टहारा मार्ग के निर्माण कार्य में अगर निर्माण कार्य संबंधी उक्त आरोप वास्तव में सही हैं तो दर्जनों गांव के हजारों ग्रामीणों के लिए किसी वरदान से कम नहीं माने जाने वाले बंधा मार्ग का अस्तित्व एक बार फिर से मिट जाएगा , ज्ञातव्य है कि करीब एक दशक पहले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हजारों ग्रामीणों की जबर्दस्त मांग पर तत्कालीन प्रभावशाली सहकारिता मंत्री और मौजूदा क्षेत्रीय विधायक के पिता श्री पटेल रामकुमार वर्मा द्वारा एक झटके में करा दिया गया था जिससे क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को जिला मुख्यालय जाने में बहुत राहत मिली थी , कालांतर में देखरेख के अभाव में यह महत्वपूर्ण मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया इसी तथ्य को संज्ञान में रखते हुए
वर्तमान क्षेत्रीय विधायक पटेल शशांक वर्मा ने अथक प्रयास से इस मार्ग को पुनः जीवन दान देने का मार्ग प्रशस्त कर दिया था लेकिन यदि यही हाल रहा तो सड़क के किनारे ठोस मिट्टी ना पढ़ने से किनारा बैठ
सकता है और सड़क अधोगति को प्राप्त हो सकती है, विभाग जानकर भी अनजान बना हुआ है इस संबंध में क्षेत्र के एक समाजसेवी ने आईजीआरएस मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी की है ।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699
Rni.no.2024/73678/2023





