Breaking news
जनपद लखीमपुर खीरी तहसील निघासन की बड़ी खबर डीएम साहब एक नजर देख लीजिए बांधा मार्ग को विधायक के प्रयास से निर्माणाधीन सड़क निर्माण में भी घोटाला संजीव श्रीवास्तव पत्रकार -   जनपद लखीमपुर खीरी तहसील निघासन की बड़ी खबर डीएम साहब एक नजर देख लीजिए बांधा मार्ग को विधायक के प्रयास से निर्माणाधीन सड़क निर्माण में भी घोटाला संजीव श्रीवास्तव पत्रकार निघासन – खीरी । सुनने में भी भले ही किसी को अजीब लगता हो लेकिन 138 विधानसभा निघासन के लोकप्रिय विधायक इंजीनियर पटेल शशांक...स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने वर्षों से लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, जाकीर की कलम” - “स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने वर्षों से लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, जाकीर की कलम”   “बैतूल:” प्रदेश के मुखिया को समर्पण कुछ इस तरह कर रहा स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन का अंदाजे बयां, “राज-काज में व्यस्त हो तुम, फिर भी दिल में है तुम्हारे जन-सेवा का भाव, चाहे स्वास्थ्य मंत्री हो या, सेक्रेटरी साहब, सबकी...बाबा मटार देव मेले के दौरान सतर्कता और सुरक्षा के लिए सौंपा ज्ञापन, जाकिर की कलम” - “बाबा मटार देव मेले के दौरान सतर्कता और सुरक्षा के लिए सौंपा ज्ञापन, जाकिर की कलम”   “उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारणी के पदाधिकारियों ने बाबा मठारदेव मेले में चिकित्सा सुविधा के साथ ही सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाने को लेकर नगर पालिका को ज्ञापन सौंपा”   “सारणी :” उत्कल घासी...बाघ और तेंदुओं की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत , वनविभाग ने लोगों को खेतों में न जाने की दी चेतावनी  - बाघ और तेंदुओं की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत , वनविभाग ने लोगों को खेतों में न जाने की दी चेतावनी संजीव श्रीवास्तव पत्रकार लखीमपुर-खीरी । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले में बाघ और तेंदुए जैसे हिंसक वन्य जीवों ने ग्रामीणों का जीना हराम कर रखा है । जानकारी के अनुसार जिले की निघासन तहसील...जी और योगी जी हैं तो सनातन और हम सब सुरक्षित है – वीणा सिंह ( सनातन, राष्ट्र, गौ माता और साधु सन्तों के विषय पर स्वामी जी ने वीणा सिंह से एक घण्टे चर्चा किया ) जिस तरह राष्ट्र, - मोदी जी और योगी जी हैं तो सनातन और हम सब सुरक्षित है – वीणा सिंह ( सनातन, राष्ट्र, गौ माता और साधु सन्तों के विषय पर स्वामी जी ने वीणा सिंह से एक घण्टे चर्चा किया ) जिस तरह राष्ट्र, सनातन, गौ माता तथा साधु – संतों को सुरक्षित रखने अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच...

Day: December 4, 2025

  • Home
  • December 4, 2025

*पुलिस सायबर सेल की त्वरित कार्यवाही से ऑनलाइन धोखाधड़ी की राशि 8.47 लाख ₹ पीड़ित के खाते में वापस आए।* *फरियादी द्वारा अपनी राशि खाते में पुनः वापस आने पर बुरहानपुर पुलिस की सराहना।* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) शिकायतकर्ता अजय शर्मा निवासी सुकपुरी फाटा थाना शिकारपुरा द्वारा सायबर सेल को आवेदन प्रस्तुत किया गया था। शिकायत में बताया गया कि फरियादी का डेयरी प्रोडक्ट बिजनेस है जिसमे अनावेदक द्वारा फरियादी के साथ फोन पर डेयरी प्रोडक्ट की डील की गई, फरियादी द्वारा प्रोडक्ट का पेमेंट करने के बाद समय पर डेलेवरी नही मिलने पर शक हुआ की फरियादी के साथ फ्राड हुआ है। शिकायत में आरटीजीएस ट्रांज़ैक्शनों के माध्यम से फ्रॉडस्टर ने पीड़ित के खाते से कुल ₹11,90,000/- की धोखाधड़ी कर ली। शिकायतकर्ता के साथ धोखाधड़ी होने के बाद पीड़ित तुरंत ही सायबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुरहानपुर में अपनी शिकायत करने पहुंचे,जिस पर पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सायबर सेल टीम द्वारा शिकायत को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल नेशनल सायबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन और मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, आरक्षक दुर्गेश पटेल, सत्यपाल बोपचे, ललित चौहान, शक्तिसिंह तोमर द्वारा विभिन्न बैंक, से निरंतर समन्वय स्थापित किया गया। टीम के त्वरित व प्रभावी प्रयासों के परिणामस्वरूप फ्रॉड की गई राशि में से ₹8,46,935/- को सफलतापूर्वक होल्ड कराया गया तथा विधिक एवं तकनीकी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए उक्त राशि पीड़ित अजय शर्मा के बैंक खाते में सुरक्षित रूप से रिफंड करा दी गई। *पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार ने साइबर सेल टीम के उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए उन्हें प्रकरण निराकरण हेतु उत्कृष्ट योगदान के लिए बधाई दी है।* *आमजन हेतु साइबर सुरक्षा सलाह* (01) *किसी भी संदिग्ध ईमेल, लिंक, APK File या ऐप पर क्लिक न करें।* (02).*अपनी बैंकिंग जानकारी, OTP, पासवर्ड या UPI PIN किसी भी व्यक्ति को न दें।* (03).*केवल आधिकारिक कस्टमर केयर नंबरों से ही संपर्क करें।* (4).*यदि कोई ऑनलाइन फ्रॉड हो जाए तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या* *www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं*— *First Hour is Golden Hour तुरंत शिकायत करने से राशि रिकवरी की संभावना बढ़ती है।* *सतर्क रहें ! सावधान रहें ! सायबर सुरक्षित रहें !* *साइबर सेल जिला बुरहानपुर की उपरोक्त कार्यवाही निश्चित रूप से तारीफ़ के क़ाबिल है*