बाघ और तेंदुओं की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत , वनविभाग ने लोगों को खेतों में न जाने की दी चेतावनी 
संजीव श्रीवास्तव पत्रकार
लखीमपुर-खीरी । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले में बाघ और तेंदुए जैसे हिंसक वन्य जीवों ने ग्रामीणों का जीना हराम कर रखा है ।
जानकारी के अनुसार जिले की निघासन तहसील में शिकार की तलाश में जंगल से बाहर निकलकर आए यह हिंसक वन्य जीव आबादी क्षेत्र में खुलेआम मौत बनकर घूम रहे हैं । ताज़ा खबर के मुताबिक निघासन क्षेत्र के ग्राम सिंगहा कलां निवासी रामशंकर वर्मा के गन्ने के खेत में तेंदुए के तीन चार शावकों को देखकर हड़कंप मच गया , एक साथ इतने शावकों को देखकर लोगों में दहशत व्याप्त हो गई , सूचना मिलने पर वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को अकेले खेत पर न जाने की ताकीद की । ज्ञातव्य है कि इससे पहले तेंदुए ने ग्राम गोविंदपुर फॉर्म निवासी एक ग्रामीण के घर में घुसकर पालतू कुत्ते को निवाला बना डाला था दूसरे दिन भी हिंसक वन्य जीव ने कुत्ते का शिकार किया , तीन दिन पहले तेंदुए ने ग्राम फरदहिया में घर में घुसकर बछड़े को निवाला बनाया था । दुधवा बफर जोन की दक्षिण निघासन रेंज लुधौरी , मंझगई तथा बेलरायां सहित सभी जगहों पर बाघ और तेंदुए मौत बनकर घूम रहे हैं , इस समय गन्ने की कटाई और गेहूं की बुवाई जोरों पर है लेकिन हिंसक वन्य जीवों की वजह से किसानों में दहशत व्याप्त है ।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699
Rni.no.2024/73678/2023


