*महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल की ओर से इंदिरा कॉलोनी माहेश्वरी धर्मशाला के पास 24 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक भागवत कथा का आयोजन*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मां ताप्ती के पावन धरती बुरहानपुर में इंदिरा कॉलोनी स्थित गोकुल धाम ग्रीन पार्क सोसायटी माहेश्वरी धर्मशाला के पास आगामी 24 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल द्वारा बताया गया कि 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक भागवत कथा श्रवण किया जाएगा। पूर्व महापौर ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भागवत कथा श्रवण का धर्मलाभ लेने की अपील की है।
पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल ने जानकारी में बताया कि हमारे यह परम कृपालु कुलदेवता एवं कुलदेवी की असीम कृपा से हमारे पितृ आत्माओ स्व.नटवरलाल लालदास पटेल,स्व.मीरा बेन नटवरलाल पटेल, स्व.हिरल अतुल पटेल,स्व.नगीन दास मिठाराम पटेल,स्व.चंपाबेन नगीनदास पटेल,स्व.कृष्णदास नगीन दास पटेल,स्व.प्रकाश नगीनदास पटेल,स्व. निशांत सतिश पटेल की स्मृति में दिनांक 24/12/2025 से 30/12/2025 तक श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया है। यह कथा मानव जीवन को धर्म, भक्ति, करुणा, सेवा और सदाचार की दिशा में आगे बढ़ाने वाला एक पवित्र अवसर है। श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाएँ, उनका उपदेश, प्रेम, करुणा और धर्म की स्थापना की प्रेरणा- हर श्रोता के जीवन में नया प्रकाश जगाती हैं। व्यासपीठ पर इस कथा का वाचन श्री आदित्य भाई मुखिया जी श्रीगोकुलचंद्रमा मंदिर,बुरहानपुर द्वारा
विराजमान होकर अपनी सुमधुर अमृतमय वाणी से कथा का रसपान करायेंगे। इस भागवत कथा में आप सह परिवार आमंत्रित हैं। कथा की शोभा यात्रा दिनांक 24/12/2025 बुधवार को प्रातः 9:00 बजे से पूर्व महापौर श्री अतुल भाई पटेल के निवास स्थान इंदिरा कॉलोनी से निकलकर “गोकुलधाम” ग्रीन पार्क सोसायटी, माहेश्वरी भवन के पास जाएगी ।
निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि
भागवत कथा सुनने से आध्यात्मिक विकास होता है, मन को शांति मिलती है और भगवान के प्रति भक्ति बढ़ती है। कथा के माध्यम से सदाचार, ज्ञान, भक्ति और समाज धर्म का संदेश दिया जाता है
महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने सभी नागरिकों से अपील है कि मेरे आग्रह को स्वीकार कर भागवत कथा श्रवण का लाभ प्राप्त करें। यह कथा हर श्रोताओं के जीवन में ज्ञान नया प्रकाश जगाती हैं। अतः इस कथा में सह परिवार पधारने की कृपा करें।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699
Rni.no.2024/73678/2023


