Breaking news
जनपद लखीमपुर खीरी तहसील निघासन की बड़ी खबर डीएम साहब एक नजर देख लीजिए बांधा मार्ग को विधायक के प्रयास से निर्माणाधीन सड़क निर्माण में भी घोटाला संजीव श्रीवास्तव पत्रकार -   जनपद लखीमपुर खीरी तहसील निघासन की बड़ी खबर डीएम साहब एक नजर देख लीजिए बांधा मार्ग को विधायक के प्रयास से निर्माणाधीन सड़क निर्माण में भी घोटाला संजीव श्रीवास्तव पत्रकार निघासन – खीरी । सुनने में भी भले ही किसी को अजीब लगता हो लेकिन 138 विधानसभा निघासन के लोकप्रिय विधायक इंजीनियर पटेल शशांक...स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने वर्षों से लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, जाकीर की कलम” - “स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने वर्षों से लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, जाकीर की कलम”   “बैतूल:” प्रदेश के मुखिया को समर्पण कुछ इस तरह कर रहा स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन का अंदाजे बयां, “राज-काज में व्यस्त हो तुम, फिर भी दिल में है तुम्हारे जन-सेवा का भाव, चाहे स्वास्थ्य मंत्री हो या, सेक्रेटरी साहब, सबकी...बाबा मटार देव मेले के दौरान सतर्कता और सुरक्षा के लिए सौंपा ज्ञापन, जाकिर की कलम” - “बाबा मटार देव मेले के दौरान सतर्कता और सुरक्षा के लिए सौंपा ज्ञापन, जाकिर की कलम”   “उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारणी के पदाधिकारियों ने बाबा मठारदेव मेले में चिकित्सा सुविधा के साथ ही सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाने को लेकर नगर पालिका को ज्ञापन सौंपा”   “सारणी :” उत्कल घासी...बाघ और तेंदुओं की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत , वनविभाग ने लोगों को खेतों में न जाने की दी चेतावनी  - बाघ और तेंदुओं की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत , वनविभाग ने लोगों को खेतों में न जाने की दी चेतावनी संजीव श्रीवास्तव पत्रकार लखीमपुर-खीरी । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले में बाघ और तेंदुए जैसे हिंसक वन्य जीवों ने ग्रामीणों का जीना हराम कर रखा है । जानकारी के अनुसार जिले की निघासन तहसील...जी और योगी जी हैं तो सनातन और हम सब सुरक्षित है – वीणा सिंह ( सनातन, राष्ट्र, गौ माता और साधु सन्तों के विषय पर स्वामी जी ने वीणा सिंह से एक घण्टे चर्चा किया ) जिस तरह राष्ट्र, - मोदी जी और योगी जी हैं तो सनातन और हम सब सुरक्षित है – वीणा सिंह ( सनातन, राष्ट्र, गौ माता और साधु सन्तों के विषय पर स्वामी जी ने वीणा सिंह से एक घण्टे चर्चा किया ) जिस तरह राष्ट्र, सनातन, गौ माता तथा साधु – संतों को सुरक्षित रखने अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच...

Category: मध्य प्रदेश

  • Home
  • मध्य प्रदेश

हजारों साधु सन्तों की उपस्तिथि में स्वामी स्वदेशानंद का मनाया गया अवतरण दिवस ( जहां अंधेरा है वहां दीप जलाने निकले हैं, पूरे विश्व में हम भगवा लहराने निकले हैं – स्वामी स्वदेशानन्द ) पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ की पावन धरा माता महामाया की नगरी रतनपुर में हजारों साधु – सन्तों की गरिमामय उपस्तिथि में अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सनातनी अखाड़ा के संस्थापक संयोजक स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि महाराज का अवतरण दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। सन्त सम्मेलन तथा अवतरण दिवस कार्यक्रम में दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, असम, झारखंड, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड आदि प्रदेशों से बड़ी संख्या में साधु – सन्त पहुंचे थे। सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा माता महामाया की छायाचित्र में दीप प्रज्वलित किया गया। अतिथियों का स्वागत शाल और श्रीफल से आदि शक्ति सेना की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सरिता सिंह जी एवम् प्रदेश महामंत्री श्याम तिवारी के द्वारा किया गया। अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी स्वदेशानंद महाराज का अवतरण दिवस संगीत की धुन पर गीत गाकर मनाया गया। पदाधिकारियों के द्वारा महाराज पर फूलों की वर्षा की गई। अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सनातनी अखाड़ा के संस्थापक संयोजक स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि महाराज ने अपने उद्धबोधन में कहा कि संगठन के हर एक साथी की मेहनत एक दिन रंग लाएगी और देश की संसद मे सन्तों का राज होगा। ओ दिन दूर नही जब पूरे विश्व में भगवा लहराएगा और पुनः अखण्ड भारत का निर्माण होगा। स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि महाराज ने कहा कि 2026 में नेपाल हिन्दू राष्ट्र बन जायेगा और 2027 में भारत हिन्दू राष्ट्र होगा। गौ माता को भारत में 2026 में ही राष्ट्र माता का दर्जा मिल जायेगा। स्वामी जी ने कहा की “हम जहां अंधेरा हैं वहां दीप जलाने निकले हैं, पूरे विश्व में भगवा लहराने निकले हैं” सम्मेलन को अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री ओमनारायण तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह संगठन एक दिन विश्व का सबसे बड़ा संगठन बन कर उभरेगा। तब इस संगठन का हर सदस्य अपने आप में शक्तिशाली होगा। प्रदेश अध्यक्ष जविंदर सिंह सलूजा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बहुत जल्द हम छत्तीसगढ़ में इस संगठन को गांव के अंतिम छोर तक ले जायेंगे। और इसके बाद जो कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में होगा वह देश का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा। सभा को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि महाराज ने अपना अवतरण दिवस माता महामाया में दीप प्रज्ज्वलित के साथ पूजा अर्चना कर मनाया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से नरेंद्र मोदी विचार मंच के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम संस्थापक राजकुमार शर्मा , नरेन्द्र मोदी विचार मंच प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डे , अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री श्री 1008 श्री जयानंद महाराज , अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय महामंत्री एवम् चमत्कारी महाराज स्वामी सुजीतानंद , आदि शक्ति सेना की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सरिता सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री श्यामानंद महाराज, राष्ट्रीय सचिव गोपाल पाण्डे, राष्ट्रीय सचिव श्रीमती रूपा शाह, अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम सरकार के सलाहकार देवी लाल साहू , वरिष्ठ समाज सेवी संजय साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष महन्त तारकेश्वर महाराज, अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के प्रदेश महामंत्री मां पद्मिनी पूरी, अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच बिलासपुर के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कौशिक, आदि शक्ति सेना की जिलाध्यक्ष श्रीमती भवानी सिंह राजपूत, अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच बिलासपुर जिला सचिव शसतीश साहू तथा अन्य पदाधिकारीगण एवम् हजारों साधु सन्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आदि शक्ति सेना की राष्ट्रीय महामंत्री अनामिका दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री देवी लाल साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष महन्त तारकेश्वर महाराज, महामंत्री मां साध्वी पद्मिनी पूरी, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कौशिक, जिला सचिव सतीश साहू एवम अन्य पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा। मंच का संचालन अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष देवी लाल साहू ने किया। आभार व्यक्त बिलासपुर के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कौशिक ने किया।