*ब्रेकिंग प्रतापगढ़____*
*सिपाही ने दर्शनार्थी महिला का मोबाइल छीनकर पटका, जड़ दिया थप्पड़, गुंडई का वीडियो वायरल।*
उत्तर प्रदेश में पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मिशन शक्ति अभियान चलाकर महिलाओं को सशक्त बना रही है।
लेकिन सिपाही ने महिला श्रद्धालु को थप्पड़ मारकर शर्मनाक काम कर दिया।
दो दिन पहले प्रसिद्ध मनगढ़ धाम में सिपाही और महिला से कहासुनी के दौरान वीडियो बनाने पर सिपाही ने मोबाइल छीनकर पटका, फिर महिला को जड़ दिया थप्पड़।
बीच रोड पर सिपाही के गुंडई का वीडियो वायरल।
मनगढ़ धाम दर्शन करने परिवार समेत आयी महिला से सिपाही ने किया बदसलूकी।
वीडियो वायरल के बाद कुंडा सीओ अमरनाथ गुप्ता को मिली जांच।
जिले के तेजतर्रार एसपी दीपक भूकर ऐसे मनबढ़ सिपाही पर कब करेंगे कार्यवाही।
कुंडा कोतवाली क्षेत्र के भक्ति धाम मनगढ़ का पूरा मामला।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699
