अनारकली किन्नर समुदाय के लोगो ने नवागत थानाध्यक्ष मानिकपुर का माला पहनाकर किया स्वागत |
हिंदी उन्ना न्यूज़ प्रतापगढ़
सुजीत कुमार मिश्रा
मानिकपुर प्रतापगढ़ – आज नगर पंचायत मानिकपुर के नवागत थानाप्रभारी नरेन्द सिंह का किन्नर समाज की उत्तराअधिकारी हसिना नायक के मार्गदर्शन में चेला रागनी किन्नर चेला रोशनी किन्नर चेला चांदनी किन्नर ने थाना प्रभारी को माला पहना कर मुँह मीठा कराकर किया स्वागत व दिया अशीर्वाद वही थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने सभी किन्नरों का सहसम्मान बैठाकर किया सम्मान व अस्वस्थ किया की कभी किसी प्रकार की कोई समस्या हों तो तुरंत पुलिस को सूचना दे पुलिस सेवा सदैव तत्पर रहेगी वही उपनिरीक्षक भृगु नाथ मिश्रा किन्नरो को चाय पिलाया व सहसम्मान बैठाया स्वर्गीय गुरु अनारकली किन्नर का परिवार ताज पप्पू पालक पोषण पुत्र उतराधिकारी हसीना नायक चेला रागनी किन्नर रोशनी किन्नर चांदनी किन्नर आदि लोग मौजूद रहे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699