*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं अमृत मित्रों द्वारा प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है
निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले किसी के घर के पानी की जांच, तब होती थी जब उसकी शिकायत निगम पहुंचती थी,अब नगर निगम द्वारा आजीविका स्वयं सहायता समूह की 10 महिलाएं बिना शिकायत ही नियमित रूप से पानी की जांच करने घर पहुंच रहीं है। जांच के दौरान अपनी फोटो एवं वीडियो भी बनाएंगी, जिससे जिओ टैग भी किया जाएगा। अब तक सभी स्व सहायता समूह की महिलाओं अमृत मित्रों द्वारा कई घरों के पेयजल की जांच कर चुकी हैं। निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि एक किट से पानी की जांच हो सकती हैं, किट डिजिटल हैं और इनसे क्लोरीन, अमोनिया, टर्बोडिटी, पीएच एवं टीडीएस की जांच होती है। जलापूर्ति में जल की गुणवत्ता की जाँच का कार्य स्व सहायता समूह की महिलाओं से करवाया जा रहा है। जल परीक्षण करने वाली इन स्व सहायता समूह का चयन शासन के निर्देशानुसार अभिरुचि आमंत्रण प्रस्ताव के माध्यम से प्रस्ताव मँगाकर निकाय की एमआईसी द्वारा किया गया।अमृत 2.0 योजना के अन्तर्गत संचालित इस जल परीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अभी जल परीक्षण का कार्य 8 स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। रेणुका माता स्व सहायता समूह द्वारा वार्ड नंबर 10 में जल परीक्षण किया जा रहा है और प्रत्येक स्व सहायता समूह को हर वार्ड में महिने में 15 टेस्ट करने हैं और प्रत्येक टेस्ट के लिए 48 रू की दर से भुगतान किया जाएगा। आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने यह भी जानकारी दी कि टेस्ट के तहत जलापूर्ति के समय के जल का टीडीएस,पीएच वैल्यू, मैलापन एवं गंध आदि की जाँच की जाती है।नगर निगम के जल प्रदाय विभाग के निर्देश में चलने वाली जल परीक्षण का जाँच रिपोर्ट और हितग्राहियों के सुझाव एवं प्रतिक्रिया को रिकॉर्ड कर स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मासिक रूप से निर्धारित प्रपत्र में जमा कराया जाता है।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

