Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • *न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*
बुरहानपुर
Spread the love

*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*

 

मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से ख़िलाफ़त हाउस, भायखला (मुंबई) में किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम मुंबई के प्रसिद्ध वरिष्ठ पत्रकार, ऑल इंडिया ख़िलाफ़त कमेटी के अध्यक्ष और उर्दू दैनिक हिंदुस्तान के प्रधान संपादक जनाब सर्फ़राज़ आरज़ू की अध्यक्षता में संपन्न होगा।

 

इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र शासन के पूर्व मंत्री और एनसीपी पार्टी के वरिष्ठ क़द्दावर नेता जनाब नवाब मलिक बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

 

कार्यक्रम के संयोजक जनाब हाजी शकील अहमद अंसारी (न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन, मुंबई) ने बताया कि वर्कशॉप में अनेक गणमान्य नागरिकगण, प्रमुख शिक्षाविद्, पत्रकार और समाजसेवी आदि शिरकत करेंगे।

 

सेमिनार में शामिल होने वाले प्रमुख अतिथियों में शामिल हैं —

प्रिंसिपल असलम शेख़ (यारान-ए-उर्दू), जनाब निसार ख़ान (उप शिक्षा अधिकारी, बीएमसी), जनाब खुर्शीद अहमद सिद्दीकी (पूर्व अध्यक्ष, उर्दू अकादमी), जनाब निज़ामुद्दीन राईन (सीनियर कांग्रेस नेता और प्रवक्ता), जनाब महमूदुल हसन हकीमी (पॉज़िटिव चेंज फ़ाउंडेशन), डॉ. सलीम ख़ान (जमात-ए-इस्लामी), वरिष्ठ पत्रकार एवं मुंबई उर्दू न्यूज़ के संपादक जनाब शकील रशीद, प्रसिद्ध कवि और पत्रकार जनाब हारून अफ़रोज़, बच्चों की उर्दू मासिक पत्रिका गुल बूटे के संपादक जनाब फ़ारूक़ सैयद, कारवां-ए-उर्दू के संस्थापक जनाब फ़रीद अहमद ख़ान, जनाब फ़ैज़ुल्लाह ख़ान (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी), जनाब परवेज़ अहमद अंसारी (ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ़्रेंस), जनाब सलीम अल्वरे (शैक्षणिक सामाजिक कार्यकर्ता), डॉ. अलाउद्दीन शेख़ (संपादक, साप्ताहिक अवामी राय, मुंबई), जनाब मुशीर अहमद अंसारी (संपादक, मासिक पत्रिका उर्दू आंगन), जनाब महमूद भाई (धुले), जनाब फ़ारूक़ अहमद कलाडिया, जनाब ख़ान इलियास दाऊद (अध्यक्ष, AITA मुंबई), जनाब सय्यद ज़ाहिद अली (मुम्ब्रा), समाजसेवी शकील अहमद नायर (मुंबई), और जनाब हैदर राईन (कांग्रेस पार्टी), उर्दू अंग्रेज़ी की वरिष्ठ महिला पत्रकार सादिया मर्चेंट, जनाब नजीब आरज़ू (संपादक, दैनिक हिंदुस्तान) और अंजुमन-ए-इस्लाम से संबद्ध प्रोफ़ेसर ऐनुल अत्तर भी उपस्थित रहेंगी।

 

वर्कशॉप में मार्गदर्शन के लिए डॉ. इमरान अमीन (शिक्षक, मुंबई महानगरपालिका), प्रो. नासिया कमर (लेक्चरर, आरसी उर्दू जूनियर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, इमामबाड़ा, मुंबई), और जनाब रेहान अब्दुर्रहमान अंसारी (शिक्षक, मुंबई महानगरपालिका) मौजूद रहेंगे।

 

इस अवसर पर आदिल पब्लिकेशन, पुणे की ओर से “महाटीईटी गेस पेपर्स” की मुफ़्त वितरण (Free Book Distribution) भी किया जाएगा, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में तैयारी कर रहे छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन मिल सके। आयोजक हाजी शकील अहमद अंसारी के अनुसार यह कार्यक्रम शिक्षा, प्रशिक्षण और विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

आयोजकों की ओर से हाजी शकील अहमद अंसारी ने क़ौम के टीचर बनने की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से अपील की है कि वे इस सेमिनार में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसका लाभ उठाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *