Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

बिम्ट्स कॉलेज नर्सिंग अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का ‘दीक्षांत समारोह’ का हुआ आयोजन*

  • Home
  • मध्य प्रदेश
  • बिम्ट्स कॉलेज नर्सिंग अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का ‘दीक्षांत समारोह’ का हुआ आयोजन*
मध्य प्रदेश
Spread the love

*बिम्ट्स कॉलेज नर्सिंग अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का ‘दीक्षांत समारोह’ का हुआ आयोजन*
बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी) ग्राम झिरी स्थित ईस्वम एकेडमी ऑफ टेक्निकल एण्ड जनरल एज्युकेशन बुरहानपुर द्वारा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के नाम संचालित महाविद्यालय प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस (बिम्ट्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग) बुरहानपुर में बी.एस.सी.नर्सिंग सत्र 2019-20 एवं एम.एस.सी. नर्सिंग सत्र 2020-21 के विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम पूर्ण होने के अवसर पर दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मॉ सरस्वती जी एवं प्रो.बृजमोहन मिश्रा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्याथियों ने मनमोहक नृत्य एवं नाटिका प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
बी.एस.सी.नर्सिंग सत्र 2019-20 के समस्त विद्यार्थी अपनी अंतिम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण होने बाद नर्सिंग क्षेत्र में सेवा कार्य करने के लिए तैयार हो गए है। इसी प्रकार स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एम.एस.सी.नर्सिंग सत्र 2020-21 के विद्यार्थियों का कोर्स भी सफलतापूर्वक पूर्ण होने के अवसर पर इन्हें कोर्स कम्प्लीशन सर्टिफिकेट प्रदान करने के लिए महाविद्यालय द्वारा दीक्षांत समारोह ‘‘ग्रेज्युऐशन सेरेमनी’’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुशाभाउ ठाकरे कॉलेज ऑफ नर्सिंग भोपाल की प्राचार्या डॉ.रमा तनेजा एवं संस्था संचालिका श्रीमती राखी मिश्रा, संचालक अनिल जैन, प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे, नर्सिंग प्राचार्य डॉ. रमाकांत गायकवाड, प्राचार्य सैय्यद आसिफ़ अली, डॉ.जैनुद्दीन अली, डॉ.शीतल पाटीदार, शैलेन्द्र उपाध्याय एवं प्रिन्यु थॉमस उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्रीमती रमा तनेजा ने विद्याथियों को संबोधित करते हुए उन्हें नर्सिंग प्रोफेशन की बारीकियों से अवगत कराया। नर्सिंग कोर्स के पश्चात् देश एवं विदेश के जॉब प्लेसमेंट एवं उनके कार्यक्षेत्र के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
संस्था संचालिका श्रीमती राखी मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ढेर सारी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नर्सिंग एक त्याग, समर्पण, विश्वास एवं सेवाभावी प्रोफेशन है, जिसे चुनकर विद्यार्थियों ने समाज और देश के प्रति सेवा कार्य करने के लिए अपने संपूर्ण जीवन को न्यौछावर कर दिया है। महाविद्यालय से उत्तीर्ण समस्त विद्यार्थी आज कही न कही शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में अपनी सेवा प्रदान कर रहे।
संचालक अनिल जैन ने कहा नर्सिंग के विद्यार्थी अपने चार वर्षीय अध्ययनकाल में एक जिम्मेदार नागरिक एवं कुशल नर्सेस बनकर निकलते है। ये विद्यार्थी भविष्य में एक संवेदनशील मानव बनकर अपने परिवार के साथ-साथ महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। ग्रेज्युऐशन सेरेमनी में उपस्थित समस्त अंतिम वर्ष के विद्यार्थी विशेष परिधान में उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को अपना कोर्स कम्प्लीशन सर्टिफिकेट एवं शील्ड प्रदान की गई।
अमित मिश्रा ने विद्यार्थियों से अपने ज्ञान का उपयोग जन कल्याण एवं राष्ट्रहित में करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, “आज प्राप्त की जा रही शील्ड सिर्फ एक प्रमाणपत्र नहीं है, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति छात्रों की जि़म्मेदारियों की याद दिलाती है।” श्री मिश्रा ने कहा कि दीक्षांत समारोह छात्रों के लिए एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है। छात्रों को व्यक्तिगत उपलब्धियों को समाज और राष्ट्र से राष्ट्र सेवा के साथ जोड़ना चाहिए।
कार्यक्रम में नर्सिंग स्टॉफ प्रिया नवग्रहे, मयूर पाटिल, भूषण बोरनारे, नेहा विस्पुते, रूपाली कुशवाह, भावना शेवाड़कर, सलोनी सकवार, आकांक्षा तिवारी एवं बिम्ट्स का समस्त स्टॉफ एवं नर्सिंग के विद्यार्थी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *