।। सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माता को
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा भाव का फूल।।
“महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं, श्री अशोक कुमार सिंह”
“सारनी / पाथाखेड़ा:” एसडीएम स्कूल पाथाखेड़ा, शोभापुर के संस्थापक एवं प्राचार्य श्री अशोक कुमार ने महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते है नवरात्रि पर्व के संदर्भ जानकारी साझा करते हुए कहा कि नवरात्रि के आखिरी दिन मतलब नवमी तिथि का विशेष महत्व सनातन धर्म में होता है। चुके नवरात्रि के नौ दिनों की साधना और आराधना के बाद आज के दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप, मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि मां सिद्धिदात्री की कृपा से साधक को विभिन्न प्रकार की सिद्धियां प्राप्त होती हैं। कहा जाता है कि स्वयं भगवान शिव ने भी सिद्धि पाने के लिए मां की उपासना की थी, जिससे उन्हें असीम शक्तियां प्राप्त हुईं बताया जाता हैं। नवरात्रि का अंतिम दिन आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत फलदायी माना जाता है। इस अवसर पर भक्तगण माता की विशेष पूजा, हवन और कन्या पूजन का आयोजन करते हैं। छोटे बच्चों और कन्याओं को माता का स्वरूप मानकर उनके चरण पखारकर भोजन व उपहार दिए जाते हैं, साथ ही व्रती लोग इस दिन अपने व्रत का पारण करते हैं और देवी का आशीर्वाद पाते हैं।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


