*खकनार पुलिस ने इंसानियत का परिचय देते हुए 5 अनाथ बच्चो को दाहिन्दा छात्रावास मे भर्ती कराया*
(दैनिक बैतूल न्यूज बुरहानपुर)
*कलेक्टर एवं डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट हर्ष सिंह ने दाहिन्दा छात्रावास का निरीक्षण कर बच्चो की रहने की व्यवस्था देखी गयी व अधिकारियो को निर्देशित किया गया।*
◆.*पुलिस व ज़िला प्रशासन के उत्कृष्ट तालमेल अनाथ बच्चो को मिला सहारा*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) वन आरक्षक अरविन्द यादव द्वारा थाना प्रभारी खकनार को जानकारी दी कि ग्राम पाचौरी मे 05 अनाथ बच्चे है, जिनके माता-पिता शांत हो गये है, जिनकी परवरिश अभी उनके रिश्तेदार कर रहे है व उनकी स्थिति अत्यंत दयनीय है, जिस पर थाना प्रभारी खकनार अपनी टीम के साथ ग्राम पाचौरी रक्षाबंधन के मौके पर पहुंचे व बच्चो को मिठाई व कपड़े किये व उन्हें शिक्षा का महत्व समझाया गया व उन्हें छात्रावास मे भर्ती करने हेतु तैयार किया गया । सभी बच्चो की समग्र आईडी व आधार कार्ड नही बने थे, जिस संबंध मे विभागीय वरिष्ट अधिकारी पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश, एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा से चर्चा की गई व मार्गदर्शन प्राप्त कर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नेपानगर श्री भागीरथ वाखला, जनपद सीईओ वंदना कैथल, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक मंदा मोरे सभी ने बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयास करते हुए, सभी विभागो ने बेहतर तालमेल स्थापित कर अनाथ बच्चो को ग्राम दाहिन्दा व परेठा छात्रावास मे भर्ती कराया गया ।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

