*खानकाह मस्जिद मदरसा बराए ख़्वातीन (महिला विंग) में मनाया गया जश्न-ए-मीलादुन्नबी ﷺ*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)
आज बुधवार 11 रबीउल अव्वल 1447 हिजरी, मुताबिक़ 3 सितम्बर 2025 को नमाज़-ए-ज़ोहर से लेकर असर तक खानकाह मस्जिद मदरसा बराए ख़्वातीन (महिला विंग) में सैयद नासिर और मोहतरमा नसीम फ़ारूक़ी(किशोर टाकीज़) की जानिब से जश्न-ए-मीलाद के मौक़े पर 1500 साला जश्न-ए-रसूल ﷺ के मौक़े पर एक प्रोग्राम का एहतमाम(आयोजन) बशीरी गुलशन के चश्म-ए चिराग़, नबीरा-ए-शैखुल-कबीर, सज्जादा नशीन (खानकाह आस्ताना ए आलिया दादा मियां रहमतुल्लाह अलैह,) पीर-ए-तरीक़त हज़रत अल्लामा मौलाना अल-हाज सैयद मोहम्मद फ़ारूक़ मियां चिश्ती मिसबाही क़िबला की रूहानी सरपरस्ती में और मोहतरमा सैयदा रिज़वाना क़ादरी व मोहतरमा सैयदा शमीम अली की सदारत में किया गया।
इस मौक़े पर मेहमान-ए-ख़ुसूसी(मुख्य अतिथि) के तौर पर मोहतरमा सैयदा फ़ायज़ा क़ादरी, मोहतरमा क़मर ख़ान, मोहतरमा सैयदा ज़फ़रा, मोहतरमा सैयदा शाहिदा बेगम और मदरसा खानकाह मस्जिद बराए ख़्वातीन (महिला विंग) की मु’अल्लीमा (शिक्षिका) मोहतरमा खदीजा बेगम ने शिरकत की।
मुक़र्रिर-ए-ख़ुसूसी (अतिथि वक्ता) की हैसियत से आलिमा फ़ाज़िला शाहाना इशरत फ़ारूक़ी ने शिरकत की।
( दैनिक बैतूल न्यूज बुरहानपुर)
इस पुर-नूर रूहानी महफ़िल के इख़्तिताम (समापन) पर बशी लरी गुलशन के चश्म-ए चिराग़, हज़रत अल्लामा मौलाना अल-हाज सैयद मोहम्मद फ़ारूक़ मियां चिश्ती मिसबाही क़िबला की उमर में बरकत और मोसूफ़ के तमाम ही अहल-ए-ख़ानदान के लिए ख़ास दुआ की गई।
ख़ास तौर पर हज़रत वाला के जानशीन, नौजवान आलिम-ए-दीन हज़रत सैयद मोहम्मद उमर सुल्तान मियां चिश्ती मिसबाही क़िबला के इल्म व अमल और उमर में ख़ैर व बरकत की दुआ के साथ मजलिस का समापन हुआ।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


