Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

तिरंगा और धार्मिक परचम के साथ निकला दाऊदी बोहरा समाज का जुलुस ए मिलादुन्नबी*

  • Home
  • मध्य प्रदेश
  • तिरंगा और धार्मिक परचम के साथ निकला दाऊदी बोहरा समाज का जुलुस ए मिलादुन्नबी*
मध्य प्रदेश
Spread the love

*तिरंगा और धार्मिक परचम के साथ निकला दाऊदी बोहरा समाज का जुलुस ए मिलादुन्नबी*

( दैनिक बैतूल न्यूज बुरहानपुर)

 

बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में दाऊदी बोहरा समाज ने पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के 1500 वें जन्मदिन के खास अवसर पर तिरंगा और धार्मिक परचम थामे -उत्साह और उमंग के साथ मिलादुन्नबी का जुलुस निकला गया।

 

अंजुमन ज़क्वी जमात के पीआरओ कमेटी के कोऑर्डिनेटर मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि शहर आमिल हैदर भाई साहब जमाली, सहायक शहर आमिल युसूफ भाई साहब जमाली की सदारात एवं विशेष अथिति मोहम्मदी मारकज आमिल डॉ. मुस्तुफा भाई साहब की उपस्थिति में नजमी मस्जिद दाऊदपूरा से जुलुस का आग़ाज़ हुआ। जुलुस में पूर्व विधायक ठा. सुरेन्द्र सिंह उर्फ़ शेरा भैया सहित अन्य समाज के गणमान्य जनों ने शिरकत की।

 

मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला बताया कि पैगम्बर साहब के जन्मदिन दिन के मुबारक मौक़े पर सुबह 10 बजे जुलुस ए मोहम्मदी निकला गया जिस में बड़ी संख्या मे रंग बिरंगी पोशाकों में नन्हे मुन्ने बच्चे घोड़े, बगियो पर सवार होकर शामिल हुए। श्री तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि जुलुस में हमारे धार्मिक ध्वज के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी जुलुस की शान बना।

 

जुलुस में धार्मिक नात ए पाक पढ़ने के साथ ही नारा ए तकबीर अल्लाह हु अकबर के नारे लगाते हुए वरिष्ठ समाज जन चल रहे थे।

 

शहर आमिल साहब हैदर भाई साहब जमाली ने इस अवसर पर सभी को मुबारकबाद देते हुए देश की अमन खुशहाली और तरक्की की दुआएं की। उन्होने कहा की हमारे पैगंबर साहब का फरमान हैं की जिस देश मे रहो उसके प्रति हमेशा वफादार रहो। हमें इस मुल्क की आन बान शान को बनाए रखना हैं।

 

जुलुस में हकीमी स्काउट द्वारा धुन बजाई गई। जुलुस में बीजीआई गार्ड, ढ़ोल तासे, घोड़े, बगिया ने मन मोह लिया। स्थानीय रोशन चौराहे पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकू टाक, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी, निगम अध्यक्ष अनीता यादव, पार्षद प्रतिनिधि हमीद उल्लाह खान डायमंड,रफीक गुल मोहम्मद,अमर यादव शैली कीर, मोहसिन खान सहित आमिल साहब और बोहरा समाज जनों का गुलदस्ता एवं फूलो से स्वागत किया गया।

 

शेख अब्दुल हुसैन जीनवाला, शेख कय्यूम इस्माईल भाई सुरूरी, जफ़र खान बहादुर, मंसूर सेवक, हुज़ेफा मुलायम वाला, मोहम्मद मर्चेंट,शकील खान बहादुर, तालिब भाई शमीम सहित बड़ी संख्या में बोहरा समाज जन शामिल हुए। जुलुस नजमी मस्जिद दाऊद पूरा से होते हुए रोशन चौराहा, इक़बाल चौक, सुभाष चौक, गाँधी चौक, सिटी कोतवाली होते हुए ज़क्वी हवेली अंडा बाजार में समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *