*तिरंगा और धार्मिक परचम के साथ निकला दाऊदी बोहरा समाज का जुलुस ए मिलादुन्नबी*
( दैनिक बैतूल न्यूज बुरहानपुर)
बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में दाऊदी बोहरा समाज ने पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के 1500 वें जन्मदिन के खास अवसर पर तिरंगा और धार्मिक परचम थामे -उत्साह और उमंग के साथ मिलादुन्नबी का जुलुस निकला गया।
अंजुमन ज़क्वी जमात के पीआरओ कमेटी के कोऑर्डिनेटर मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि शहर आमिल हैदर भाई साहब जमाली, सहायक शहर आमिल युसूफ भाई साहब जमाली की सदारात एवं विशेष अथिति मोहम्मदी मारकज आमिल डॉ. मुस्तुफा भाई साहब की उपस्थिति में नजमी मस्जिद दाऊदपूरा से जुलुस का आग़ाज़ हुआ। जुलुस में पूर्व विधायक ठा. सुरेन्द्र सिंह उर्फ़ शेरा भैया सहित अन्य समाज के गणमान्य जनों ने शिरकत की।
मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला बताया कि पैगम्बर साहब के जन्मदिन दिन के मुबारक मौक़े पर सुबह 10 बजे जुलुस ए मोहम्मदी निकला गया जिस में बड़ी संख्या मे रंग बिरंगी पोशाकों में नन्हे मुन्ने बच्चे घोड़े, बगियो पर सवार होकर शामिल हुए। श्री तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि जुलुस में हमारे धार्मिक ध्वज के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी जुलुस की शान बना।
जुलुस में धार्मिक नात ए पाक पढ़ने के साथ ही नारा ए तकबीर अल्लाह हु अकबर के नारे लगाते हुए वरिष्ठ समाज जन चल रहे थे।
शहर आमिल साहब हैदर भाई साहब जमाली ने इस अवसर पर सभी को मुबारकबाद देते हुए देश की अमन खुशहाली और तरक्की की दुआएं की। उन्होने कहा की हमारे पैगंबर साहब का फरमान हैं की जिस देश मे रहो उसके प्रति हमेशा वफादार रहो। हमें इस मुल्क की आन बान शान को बनाए रखना हैं।
जुलुस में हकीमी स्काउट द्वारा धुन बजाई गई। जुलुस में बीजीआई गार्ड, ढ़ोल तासे, घोड़े, बगिया ने मन मोह लिया। स्थानीय रोशन चौराहे पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकू टाक, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी, निगम अध्यक्ष अनीता यादव, पार्षद प्रतिनिधि हमीद उल्लाह खान डायमंड,रफीक गुल मोहम्मद,अमर यादव शैली कीर, मोहसिन खान सहित आमिल साहब और बोहरा समाज जनों का गुलदस्ता एवं फूलो से स्वागत किया गया।
शेख अब्दुल हुसैन जीनवाला, शेख कय्यूम इस्माईल भाई सुरूरी, जफ़र खान बहादुर, मंसूर सेवक, हुज़ेफा मुलायम वाला, मोहम्मद मर्चेंट,शकील खान बहादुर, तालिब भाई शमीम सहित बड़ी संख्या में बोहरा समाज जन शामिल हुए। जुलुस नजमी मस्जिद दाऊद पूरा से होते हुए रोशन चौराहा, इक़बाल चौक, सुभाष चौक, गाँधी चौक, सिटी कोतवाली होते हुए ज़क्वी हवेली अंडा बाजार में समाप्त हुआ।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

