“भोजपुरी मंच का सहरानिय कार्य मुख्य अभियंता सिविल विभाग ने पूजा स्थल पर फेसिंग का कार्य रोका, जाकीर भारतीय”
“भोजपुरी एकता मंच ने सतपुड़ा डैम के छठ घाट पर जाली एवं सीमेंट पोल लगाने के संदर्भ में मुख्य अभियंता सारणी को सौंपा ज्ञापन”
“छठ पूजा स्थल पर फैसिंग करने से श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश, रंजीत सिंह”
*सारनी:* सतपुडा के वादियों में बसे बाबा मटार देव की नगरी सारणी में
एम.पी.पी.जी.सी.एल. के मुख्य अभियंता आस्था के साथ खेला करने की तैयारी कर रहे थे, जिसे भोजपुरी एकता मंच ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्य अभियंता को सादी भाषा में कहो तो याद दिलाया, जहां आप आस्था के साथ खेला करना चाहते है, वहां प्रतिवर्ष छठ पूजा के दौरान हजारों श्रद्धालु पूजा करने पहुंचते है। जिस कारण समस्त समाज में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा। चुकी कोल नगरी एम.पी.पी.जी.सी.एल सारणी, पाथाखेड़ा, शोभापुर कॉलोनी में समस्त भारत बसता है, यह कहना गलत नहीं होगा। वही भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष श्री रंजीत सिंह ने कहा सतपुड़ा डैम के छठ घाट पर एम.पी.पी.जी.सी.एल सारनी द्वारा जाली एवं सीमेंट पोल लगाकर पूजा स्थल में प्रवेश बंद किया जा रहा था। जो कि आस्था का पर्व छठ पूजा की प्रतिवर्ष भोजपुरी समाज पूजा कर छठ पर्व मानता है। भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रंजीत सिह ने आगे बताया की यहा प्रतिवर्ष यहां पर आस्था के महापर्व ‘छठ व्रत’ करने वालों को भारी असुविधा होगी, चुकी श्रद्धालु सही ढंग से अपनी पूजा-पाठ नहीं कर पाएंगे, जिससे हजारों श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होगी। जिस कारण मुख्य अभियता को ज्ञापन सौंप कर निवेदन कर सीमेंट पोल एवं जाली लगाने का कार्य तत्काल प्रभाव से बंद करवाने की मांग की थी। चुके प्रतिवर्षानुसार आगामी वर्षों में भी छठ पूजा निर्विघ्न रूप से संपन्न की जा सके। भोजपुरी एकता मंच जिला अध्यक्ष श्री रंजीत सिंह की मांग पर गंभीरता से लेते हुए मुख्य अभियता व्ही के कैथवार ने सिविल विभाग व सुरक्षा अधिकारी से चर्चा की, सिविल विभाग में पदस्थ पाण्डे ने बताया की फेंसीग का कार्य सिर्फ वाल पर घुमकर सेल्फी प्वांइट व जान जोखिम मे डालकर घुमने वाले स्थान पर लगाया जा रहा था। ठेकेदार द्वारा भूलवश छठ घाट पर बने वेदी का फेसिंग कर दिया था, उसे हटा दिया गया, चुकी किसी के भावनाओं को ठेस पहुंचाना उनका उद्देश्य नहीं था। भोजपुरी एकता में उनसे सभी सदस्यों के चर्चा के पश्चात समस्या का निराकण कर दिया गया। मुख्य अभियंता के कार्यालय में भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रंजीत सिह, ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद सिह, विधायक प्रतिनिधी जीपी सिह, हरेन्द्र भारती, नन्हे सिह, मिटू राय, हलचल गुप्ता, सुनील सिह, धमेन्द्र राय, भीम बहादूर थापा, लक्ष्मण साहू, प्रकाश डेहरिया आदि उपस्थित थे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


