“बैतूल जिले से पत्रकारों का जत्था मुंबई महाअधिवेशन के लिया रवाना, जाकीर भारतीय”
“मुंबई में 23 अगस्त को होगा PCWJ का राष्ट्रीय महाअधिवेशन, शशिदीप”
*मुंबई:* पत्रकारिता की सशक्त आवाज़ और पत्रकारों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाला संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (PCWJ) देश के इतिहास का सबसे बड़ा महाअधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। उक्त आयोजन 23 अगस्त 2025 को मुंबई के जूह अंधेरी वेस्ट में भव्य रूप से संपन्न होगा। जो कि
“डॉ. सैय्यद खालिद कैस के मार्गदर्शन” में महाअधिवेशन की अगुवाई संगठन संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट डॉ. सैय्यद खालिद कैस, जो कि हमेशा पत्रकारों के अधिकार और सम्मान की लड़ाई में सबसे आगे खड़े दिखाई देते हैं। श्री कैस के मार्गदर्शन और नेतृत्व में संगठन लगातार पत्रकारों को सशक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य करता चला आ रहा है। जिसमे वरिष्ठ जूरी के साथ ही संगठन की राष्ट्रीय महासचिव शशि दीप के अथक प्रयासों और प्रेरणा से यह महा संगम मुंबई की धरती पर आकार 23 अगस्त को ले रहा है। शशि दीप के नेतृत्व ने संगठन में नई ऊर्जा का संचार किया है। जिसे मध्य प्रदेश में प्राय प्राय हर जिले के साथ ही बैतूल जिले से राष्ट्रीय महासचिव डॉ शेख जाकिर उर्फ जाकीर भारतीय जिला अध्यक्ष इरशाद खान अपनी पूरी टीम के साथ मुंबई महाअधिवेशन में शामिल होने के लिए रवाना हुए। पत्रकार विशाल भौरासे बैतूल, पत्रकार आसीफ लांघा आमला, पत्रकार मोहम्मद अफसर मुलताई, पत्रकार राजेश खडसे मुलताई, पत्रकार युवराज पोटफोंडे मुलताई, पत्रकार अकरम खान चिचोली, पत्रकार राजेंद्र यादव चिचोली और पत्रकार साथी एवं पदाधिकारी बड़े ही हर्ष के पहुंच रहे है।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


