“भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से विकास प्राधिकरण अध्यक्ष ने सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की, ज़ाकीर भारतीय”
“भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल से मिले मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय विकास प्राधिकरण अध्यक्ष”
*भोपाल:* मध्य प्रदेश का वंचित शोषित और अशिक्षित समाज जो कि जंगल में रह कर जंगली जड़ी बूटी से अपने व वनस्पति पौधों की देख रेख कर जंगल की गरिमा को शोभायमान करते हैं, ऐसे बड़े स्तर में फैले भारया जनजाति समाज के लिए प्रधानमंत्री पीएम जन मन योजना का क्रियान्वयन व समीक्षा कर भारया जनजातीय बंधुओं के उत्थान और भारया बसाहट वाले जिलों में विकास कार्य को लेकर प्रदेश के यशस्वी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में विस्तार पूर्वक चर्चा की हैं। गौरतलब हैं कि भरया जनजातीय विकास प्राधिकरण मध्यप्रदेश के अध्यक्ष दिनेश अंगारीया दिनांक 22/08/ 2025 को भाजपा कार्यालय भोपाल पहुंचे जंहा उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव और अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की योजनाओं की पहले जमकर तारीफ कर आभार व्यक्त किया। श्री अंगारीया ने कहा भारया बसाहट वाले सभी जिले में सरकार विशेष अभियान चला रही हैं, और संपूर्ण विकास कार्यों को किया भी जा रहा है। किंतु स्थानीय जिला प्रशासन के अधिकारी इस कार्य में धांधली कर देते है। जिसके चलते समाज को सरकार से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। जिस कारण मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष श्री खंडेलवाल से निवेदन किया है कि ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर उन्हें कार्य में किसी भी तरह कि चुक न करते हुए कार्य पूर्ण करने की बात रखी है। श्री
अंगारीया ने प्रदेश अध्यक्ष से कहा स्थानीय विधायक, सांसद भी इन वांछित शोषित समाज के बंधुओं की मदद करते रहे। जिससे इन का संबल और भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास बरकरार रहेगा।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


