Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

“जब सब चुप थे, तब राकेश सिंह बने रामगंज के असली मसीहा”-

उत्तर प्रदेश
Spread the love

“जब सब चुप थे, तब राकेश सिंह बने रामगंज के असली मसीहा”-
कैंसर पीड़ित को जीवनदान देने वाली नगर पंचायत अध्यक्ष की संवेदनशील पहल, क्षेत्र में बनी चर्चा का केंद्र |

हिन्दी दैनिक ब्राइट टाइम्स
सुजीत कुमार मिश्रा

रामगंज प्रतापगढ़ -आज के समय में जब अधिकतर जनप्रतिनिधि केवल भाषणों और मंचों तक सीमित हैं, नगर पंचायत रामगंज के अध्यक्ष राकेश सिंह ने यह सिद्ध कर दिया कि सच्चा नेतृत्व केवल कुर्सी से नहीं, करुणा से पहचाना जाता है।

रामगंज के सैलखा गाँव निवासी विनोद पांडे, जो गंभीर कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित हैं, बीते चार महीनों से आर्थिक तंगी और इलाज के अभाव में तड़प रहे थे। परिवार में दो छोटे बच्चे, खुद गाड़ी चलाकर जीवन यापन, और घर की छत तक नसीब नहीं—ऐसे हालात में विनोद की ज़िंदगी पूरी तरह टूट चुकी थी।
पीड़ा की यह कहानी जब समाजसेवी यशवंत यादव तक पहुँची, तो वे विनोद को लेकर प्रतापगढ़ के सांसद डॉ. एसपी सिंह पटेल के पास पहुँचे। सांसद ने सहानुभूति तो जताई, मदद का आश्वासन भी दिया, लेकिन एक महीना बीत जाने के बावजूद कोई मदद नहीं पहुंची।

निराशा, दुःख और असहायता के आंसुओं में डूबे यशवंत यादव और विनोद पांडे की आवाज जब सोशल मीडिया के माध्यम से गूँजी, तब यह दर्द नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश सिंह के दिल को छू गया और यहीं से शुरू होती है एक सच्चे जननायक की भूमिका |

राकेश सिंह ने बिना देर किए, स्थिति की गंभीरता को समझते हुए “जीवन संजीवनी मिशन” नाम से एक विशेष व्हाट्सएप समूह बनाया। इस समूह में उन्होंने मुंबई सहित देश-भर के अपने सहयोगियों और क्षेत्रीय सम्मानित जनों को जोड़ा।
सिर्फ 48 घंटे के भीतर ₹3,00,000 की राशि एकत्र कर पीड़ित के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की।आज विनोद पांडे का इलाज शुरू हो चुका है। चेहरे पर मुस्कान है, आंखों में उम्मीद की लौ है, और पूरे रामगंज क्षेत्र में राकेश सिंह की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है।

जनता कह रही है:> “राकेश सिंह जैसे जनप्रतिनिधि लोकतंत्र की असली ताकत हैं।”अब रामगंज में कोई भी मरीज इलाज के अभाव नही तड़पेगा यह विश्वास बन चुका है।”

राकेश सिंह ने यह भी दिखाया कि राजनीति केवल सत्ता नहीं, सेवा का माध्यम हो सकता है।
उनकी संवेदनशीलता, त्वरित निर्णय क्षमता और समाज के प्रति समर्पण ने उन्हें सिर्फ एक नगर पंचायत अध्यक्ष नहीं, बल्कि आमजन मानस का सच्चा संरक्षक बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *