प्रतापगढ़:
स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट में नवसृजित नगर पंचायत गड़वारा को जनपद में मिला दूसरा स्थान, लालगंज टॉप पर …
स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट के जारी आंकड़ों के परिणामों में लालगंज जहां जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है,
वहीं नव सृजित नगर पंचायत गड़वारा स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए अल्प समय में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने का गौरव प्राप्त किया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन सिंह शोलू के नेतृत्व में नगर पंचायत में जहां विकास कार्यों को गति मिल रही है…
वहीं नगर पंचायत गड़वारा में साफ सफाई को लेकर काफी सजगता एवं सतर्कता एवं संवेदनशीलता नजर आई है।।
नियमित साफ सफाई का अभियान चलाकर वार्डो बाजार को साफ सुथरा रखने का प्रयास रंग लाया है।।।
जिसके फलस्वरूप स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत नगर पंचायत गड़वारा जनपद में दूसरे स्थान पर प्रदेश में 254 स्थान पर और राष्ट्रीय स्तर पर 444 में स्थान पर अपना मुकाम बनाने में कामयाब रहा।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699
