**ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के आव्हान पर सफ़ल रहा बुरहानपुर बंद*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) स्मार्ट मीटर की स्थापना और बिल की राशि में इज़ाफा से परेशान ज़िले की जनता, विगत कई दिनों से नगर पालिका निगम बुरहानपुर के अधिकारियों और यातायात विभाग के संयुक्त अभियान से सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटाने के नाम पर छोटा-मोटा धंधा व्यापार करके अपनी रोजी-रोटी कमाने वाले गरीबों को परेशान करने की कार्रवाई विगत कई दिनों से की जा रही है, नगर पालिका निगम बुरहानपुर द्वारा सड़कों के गड्डे भरने में लापरवाही की जा रही है। इन ज्वलंत विषयों, मुद्दों और समस्याओं को लेकर ज़िला प्रशासन और राज्य शासन सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के बैनर तले मंगलवार को बुरहानपुर बंद का आव्हान किया गया था, जो सफल रहा। मंगलवार के इस बंद को जनता का व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ। कांग्रेस के सभी छोटे बड़े नेताओं ने एक जूट होकर सोमवार को बाज़ार में घूम कर बंद को सफल बनाने की अपील की थी। हालांकि मंगलवार को भी कांग्रेस के सभी छोटे-बड़े नेताओं में नेताओं में सर्वश्री ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष रिंकू टांक, पूर्व प्रदेश महासचिव अजय सिंह रघुवंशी, हाजी अब्दुल बासित, एहफाज़ मीर मुज्जु, फहीम हाशमी, हाजी शेख रुस्तम, पूर्व विधायक रविंद्र महाजन, हेमंत पाटील, हमीदुल्लाह खान डायमंड, अमोल भगत, एडवोकेट उबैद शेख, सैयद इसहाक अली सहित अनेक नेताओं को सड़क पर निकल कर गांधीगिरी के माध्यम से कतिपय दुकान खोलने वाले को फूल पेश करके ये बोलना पड़ा कि आपकी मांग को ही हम इस बंद के माध्यम से उठा रहे हैं। दुकान बंद करके समर्थन देने की मांग फूल पेश करके की गई। इस बंद के लिए कांग्रेस के नेताओं में नगर निगम बुरहानपुर में उप नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट उबैद शेख, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अजय सिंह रघुवंशी आदि ने सोशल मीडिया पर अपने वीडियो जारी करके जनता से समर्थन देने की अपील की थी। इसके साथ ही अनेक युवा नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ता जिन में दारूस सुरूर एजुकेशन सोसाइटी बुरहानपुर के संचालक तनवीर रज़ा बरकाती और हरीरपुरा के युवा नेता उज़ैर नक्काश अंसारी भी शामिल है, ने जनता को जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
*ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष रिंकू टांक ने जनता के हक़ में बुरहानपुर बंद को सफल बनाने के लिए सभी शहर वासियों का दिल से धन्यवाद आभार*
15 जुलाई 2025 को स्मार्ट मीटर एवं शहर की विभिन्न जनसमस्याओं के विरोध में बुरहानपुर बंद को जनसमर्थन के साथ मिली सफलता ने यह साबित कर दिया कि अन्याय के खिलाफ जनता चुप नहीं बैठेगी।
जिला कांग्रेस कमेटी, पार्षद दल एवं कांग्रेस की समस्त इकाइयों की ओर से बुरहानपुर की जागरूक जनता, व्यापारी बंधुओं, सामाजिक संगठनों का आभार एवं धन्यवाद, जिन्होंने इस शांतिपूर्ण बंद को सहयोग दिया। विशेष रूप से उन दुकानदारो का धन्यवाद जिन्होंने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर इस जनहित के आंदोलन को समर्थन दिया। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अजय सिंह रघुवंशी ने भी सोशल मीडिया पर अपना 50 सेकंड का वीडियो संदेश जारी करके जिले की जनता का आभार माना है।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


