Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

*हर वोटर्स की वेरिफिकेशन के लिए घर घर सर्वे जारी*  *अतिरिक्त ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं निगम आयुक्त ने वार्डो में किया निरीक्षण* 

  • Home
  • बुरहानपुर
  • *हर वोटर्स की वेरिफिकेशन के लिए घर घर सर्वे जारी*  *अतिरिक्त ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं निगम आयुक्त ने वार्डो में किया निरीक्षण* 
बुरहानपुर
Spread the love

*हर वोटर्स की वेरिफिकेशन के लिए घर घर सर्वे जारी*

*अतिरिक्त ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं निगम आयुक्त ने वार्डो में किया निरीक्षण*

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) EPIC की विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है जिसमें सभी मतदाताओं को अपना परिगणना फॉर्म भरकर बीएलओ के पास जमा करवाना होगा। फार्म जमा नहीं करवाने पर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं आएगा।

अतिरिक्त ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं नगर निगम आयुक्त बुरहानपुर श्री संदीप श्रीवास्तव,सहायक आयुक्त रितेश पाटीदार ने एस.आई.आर विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर गुरुवार को शहर के वार्डो में डोर टू डोर अलग अलग बूथ पर जाकर निरीक्षण किया।

शहर के वार्ड नं 40 गुरुनानक वार्ड वार्ड 41 इंदिरा कॉलोनी वार्ड 42 रुईकर वार्ड में निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की तथा लोगों को भी एस.आई.आर विशेष गहन पुनरीक्षण की जानकारी बताई गई और समय पर अपने-अपने पत्र तैयार कर बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करने के लिए कहा गया

*SIR (Special Intensive Revision) विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया है*

आप सभी को BLO द्वारा परिगणना फॉर्म उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसे निश्चित समय में भरकर BLO के पास जमा करवाना होगा।

फॉर्म के साथ आपको 11 दस्तावेजों की सूची में से कोई भी दस्तावेज अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा।

SIR प्रक्रिय में आप अपने परिवार व आसपास के लोगों तक इसकी सूचना पहुंचाएं। उन्हें भी दस्तावेज तैयार करने के लिए प्रेरित करें, जिससे पारदर्शी मतदाता सूचियों का निर्माण हो सके।

आपका वोट आपका अधिकार है। जागरूक मतदाता बनें व परिगणना फॉर्म भरकर अपने BLO को जमा करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *