*हर वोटर्स की वेरिफिकेशन के लिए घर घर सर्वे जारी*
*अतिरिक्त ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं निगम आयुक्त ने वार्डो में किया निरीक्षण*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) EPIC की विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है जिसमें सभी मतदाताओं को अपना परिगणना फॉर्म भरकर बीएलओ के पास जमा करवाना होगा। फार्म जमा नहीं करवाने पर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं आएगा।
अतिरिक्त ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं नगर निगम आयुक्त बुरहानपुर श्री संदीप श्रीवास्तव,सहायक आयुक्त रितेश पाटीदार ने एस.आई.आर विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर गुरुवार को शहर के वार्डो में डोर टू डोर अलग अलग बूथ पर जाकर निरीक्षण किया।
शहर के वार्ड नं 40 गुरुनानक वार्ड वार्ड 41 इंदिरा कॉलोनी वार्ड 42 रुईकर वार्ड में निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की तथा लोगों को भी एस.आई.आर विशेष गहन पुनरीक्षण की जानकारी बताई गई और समय पर अपने-अपने पत्र तैयार कर बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करने के लिए कहा गया
*SIR (Special Intensive Revision) विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया है*
आप सभी को BLO द्वारा परिगणना फॉर्म उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसे निश्चित समय में भरकर BLO के पास जमा करवाना होगा।
फॉर्म के साथ आपको 11 दस्तावेजों की सूची में से कोई भी दस्तावेज अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा।
SIR प्रक्रिय में आप अपने परिवार व आसपास के लोगों तक इसकी सूचना पहुंचाएं। उन्हें भी दस्तावेज तैयार करने के लिए प्रेरित करें, जिससे पारदर्शी मतदाता सूचियों का निर्माण हो सके।
आपका वोट आपका अधिकार है। जागरूक मतदाता बनें व परिगणना फॉर्म भरकर अपने BLO को जमा करवाएं।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


