“अयान रिजवी ने नेशनल टारगेट बॉल में जीता गोल्ड, जाकीर की कलम”
“बैतूल:” मध्य प्रदेश टारगेट बॉल एसोसिएशन से संबंधित भारतीय टारगेट बॉल एसोसिएशन, एशियन टारगेट बॉल फेडरेशन एवं इंटरनेशनल टारगेट बॉल फेडरेशन द्वारा प्रायोजित नेशनल टारगेट बॉल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 26 से 30 अक्टूबर तक भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में हुआ। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के 10 राज्यों से आए प्रतिभागियों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। इस में हेमा हायर सेकेंडरी स्कूल भोपाल के छात्र अयान रिजवी ने गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय और मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया। अयान रिजवी पुत्र शमीम अहमद रिजवी मूलतः सारणी के निवासी हैं। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा कक्षा पांचवी तक सारणी में ग्रहण की और वर्तमान में हेमा स्कूल भोपाल कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत हैं। इस प्रतियोगिता में हेमा स्कूल के अन्य विद्यार्थियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा ग्यारहवीं के समर मीना ने सब जूनियर बॉयज कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता, जबकि कक्षा बारहवीं की शिवानी कैथल ने जूनियर गर्ल्स कैटेगरी में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वहीं कक्षा ग्यारहवीं के उत्तम अहिरवार और कक्षा बारहवीं के अमन ठाकुरानी ने जूनियर बॉयज कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इन छात्रों की शानदार सफलता पर विद्यालय परिवार शिक्षकों, सहपाठियों एवं अयान के परिजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित कि हैं। अयान रिजवी की इस उपलब्धि से सारणी के साथ ही मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ा है।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


