अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन में जिला महामंत्री पद पर विराजमान श्री संतोष कैथवास”
“श्री संतोष कैथवास ने बड़े गंभीरता के साथ बताया कि जीवन एक व्यक्तिगत स्वतंत्रता के संरक्षण से संबंधित है, अनुच्छेद 21 कहता है कि किसी भी व्यक्ति को उसके जीवन या व्यक्तिगत स्वतंत्रता से वंचित नहीं किया जा सकता, चुकी जीवन का एक मौलिक अधिकार है, जो प्रत्येक नागरिक कहो या व्यक्ति को भारतवर्ष में प्राप्त है।
“श्री संतोष कैथवास बने अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के जिला महामंत्री”
“बैतूल: जाकीर कि कलम” अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन में बैतूल जिला पदाधिकारीयों की घोषणा बड़े ही हर्ष के साथ की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह राय एवं जिला अध्यक्ष सतीश बौरासी की अनुशंसा पर अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन में चार जिला पदधिकारीयो को मनोनीत किया गया, साथ ही एक तहसील महामंत्री भी नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ जूरी ने प्रमुखता के साथ जिला महामंत्री पद पर सतपुड़ा के वादियों में बसे बाबा मटार देव की नगरी सारनी कोल क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी श्री संतोष कैथवास को जिला महामंत्री पद पर विराजमान करते हुए, जिला प्रचार मंत्री उमेश बचले, जिला मीडिया प्रभारी जयंत गोहे, जिला उप मंत्री निखिलेश गजभिए को मनोनीत किया गया वही तहसील महामंत्री का अनिल लिल्लौरे सारणी को दायित्व सौंपा गया है। संगठन के वरिष्ठ जूरी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाओं के साथ बधाईयां प्रेषित की। वही संघटन के पदाधिकारीयों ने नवनियुक्त पदाधिकारी का स्वागत करते हुए संगठन के संदर्भ में अवगत कराया। संघटन के सभी पदाधिकारी ने समाज में चल रही कुरीति और अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट कदम उठाने का संकल्प लिया। श्री संतोष कैथवास ने जिला महामंत्री बनाए जाने पर वरिष्ठ जूरी का आभार व्यक्त कर कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के जिला महामंत्री पद के दायित्व का पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ संगठन का विस्तार करते हुए जिला स्तर पर संगठन के कार्यों का समन्वय बना कर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। संगठन के प्रति आमजन में
जागरूकता लाने की पुरजोर कोशिश कर समय समय पर प्रचार अभियान भी आयोजित किए जाएंगे। आगे श्री संतोष कैथवास ने कहा जिला स्तर पर मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामलों को उजागर कर सेमिनार के साथ ही कार्यशालाओं और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से आम लोगों को उनके मानवाधिकारों के संदर्भ में भी शिक्षित किया जाएगा। वही जिले भर में इकाइयों के साथ तालमेल कर मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए मानवाधिकारों के उल्लंघन की शिकायतों की जांच करने और रिपोर्ट तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ तालमेल बिठाते हुए जिला स्तर पर मानवाधिकारों की रक्षा और संवर्धन के लिए प्रभावी वकालत जैसा कार्य कर अधिकारियों को मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकने के लिए सुधार के उपाय भी बताए जाएंगे। वही जिलेभर में मानवाधिकार के साथियों में हर्ष व्याप्त हैं। चुके सभी इष्टों मित्रों ने मनोनीत किए गए साथियों को शुभकामनाओ के साथ ही बधाईया प्रेषित कि है।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


