Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

*रजत जयंती वर्ष 2025 पर दी अपना कमर्शियल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ने मातृ सेवा सदन हॉस्पिटल बुरहानपुर को

  • Home
  • बुरहानपुर
  • *रजत जयंती वर्ष 2025 पर दी अपना कमर्शियल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ने मातृ सेवा सदन हॉस्पिटल बुरहानपुर को
बुरहानपुर
Spread the love

*रजत जयंती वर्ष 2025 पर दी अपना कमर्शियल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ने मातृ सेवा सदन हॉस्पिटल बुरहानपुर को डोनेट किया मर्चरी बॉक्स* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) दी अपना कमर्शियल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी बुरहानपुर ने अपने रजत जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष में आम जनमानस के लिए निशुल्क उपलब्ध किए जाने वाले मोर्चरी बॉक्स आरोग्य सेवा मंडल अंतर्गत संचालित मातृ सेवा सदन हॉस्पिटल को दान किया गया। इस अवसर पर आरोग्य सेवा मंडल अध्यक्ष मनमोहन सिंह बिंद्रा, सचिव सुमित बोरले, माधव बिहारी अग्रवाल, जतन लाल सेठिया, संतोष श्रॉफ,अपना कमर्शियल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष नीरज कक्कड़, अध्यक्ष शरद मोरे, संचालक धीरज पवार, राजेंद्र लाड, डॉ नरेंद्र राजपूत, समाधान चौधरी एवं संस्था का स्टाफ मौजूद था।

संस्थापक अध्यक्ष नीरज कक्कड़ ने बताया कि आम जनमानस के उपयोग के लिए नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, सर्जिकल बेड, कमोड चेयर, वगैरा अपना कमर्शियल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी न्यामतपुरा से नि: शुल्क प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *