*रजत जयंती वर्ष 2025 पर दी अपना कमर्शियल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ने मातृ सेवा सदन हॉस्पिटल बुरहानपुर को डोनेट किया मर्चरी बॉक्स* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) दी अपना कमर्शियल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी बुरहानपुर ने अपने रजत जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष में आम जनमानस के लिए निशुल्क उपलब्ध किए जाने वाले मोर्चरी बॉक्स आरोग्य सेवा मंडल अंतर्गत संचालित मातृ सेवा सदन हॉस्पिटल को दान किया गया। इस अवसर पर आरोग्य सेवा मंडल अध्यक्ष मनमोहन सिंह बिंद्रा, सचिव सुमित बोरले, माधव बिहारी अग्रवाल, जतन लाल सेठिया, संतोष श्रॉफ,अपना कमर्शियल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष नीरज कक्कड़, अध्यक्ष शरद मोरे, संचालक धीरज पवार, राजेंद्र लाड, डॉ नरेंद्र राजपूत, समाधान चौधरी एवं संस्था का स्टाफ मौजूद था।
संस्थापक अध्यक्ष नीरज कक्कड़ ने बताया कि आम जनमानस के उपयोग के लिए नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, सर्जिकल बेड, कमोड चेयर, वगैरा अपना कमर्शियल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी न्यामतपुरा से नि: शुल्क प्रदान की जाएगी।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


