Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

कैंसर जागरूकता दिवस पर ताप्ती सेवा समिति द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • कैंसर जागरूकता दिवस पर ताप्ती सेवा समिति द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*
बुरहानपुर
Spread the love

*कैंसर जागरूकता दिवस पर ताप्ती सेवा समिति द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

 

बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी) कैंसर जागरूकता दिवस (07 नवंबर)के अवसर पर ताप्ती सेवा समिति, बुरहानपुर द्वारा स्वर्गीय श्री अमृतलाल तारवाला शासकीय हाई स्कूल, प्रतापपुरा में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति चेतना जागृत करना है। विश्व स्तर पर कैंसर जागरूकता अभियान (Cancer Awareness Movement) की शुरुआत वर्ष 1975 में अमेरिकन कैंसर सोसाइटी द्वारा की गई थी। भारत में भी पिछले दो दशकों से सरकार और सामाजिक संगठनों के सहयोग से इस दिवस को व्यापक रूप से मनाया जा रहा है ताकि हर व्यक्ति इस बीमारी के प्रारंभिक लक्षणों को पहचान सके और समय पर उपचार प्राप्त कर सके।

 

कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मनोज अग्रवाल ( सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं जनजागरूकता प्रवक्ता) एवं डॉ. भारत चौधरी (दंत रोग विशेषज्ञ ) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों डॉक्टरों ने उपस्थित छात्राओं को कैंसर के प्रकार, रोकथाम के उपाय, संतुलित आहार का महत्व, और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि –

 

“कैंसर कोई असाध्य रोग नहीं है, यदि इसका पता समय रहते लगाया जाए तो इसका उपचार पूरी तरह संभव है। लोगों को डरने की नहीं, बल्कि जागरूक होने की आवश्यकता है।”

 

वहीं डॉ. भारत चौधरी ने कहा –

 

“स्वच्छ जीवनशैली, नशा-मुक्त जीवन, और नियमित स्वास्थ्य जांच से हम कैंसर जैसी बीमारियों से बच सकते हैं। जागरूकता ही सबसे बड़ा उपचार है।”

 

कार्यक्रम के समापन पर समिति के वरिष्ठ सदस्य रामकुमार अग्रवाल ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा –

 

“आप सभी केवल अपने स्वास्थ्य के प्रति ही नहीं, बल्कि माँ ताप्ती के प्रति भी जागरूक बनें। जल, पर्यावरण और स्वच्छता की रक्षा के लिए *ताप्ती मित्र* बनकर समाज में जागरूकता फैलाएँ।”

 

इस अवसर पर ताप्ती सेवा समिति की अध्यक्षा श्रीमती सरिता राजेश भगत ने कहा :–

 

“कैंसर जागरूकता दिवस हमें यह याद दिलाता है कि स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। ताप्ती सेवा समिति केवल नदी और पर्यावरण के लिए ही नहीं, बल्कि समाज के हर क्षेत्र में जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य है कि बुरहानपुर की हर बेटी स्वस्थ, शिक्षित और जागरूक बने।”। शाला प्रिंसिपल राकेश दलाल

कार्यक्रम में विद्यालय परिवार, छात्राएँ और समिति के सदस्य अभय बालापुरकर, अताउल्ला खान, राजीव खेडकर, मंसूर भाई सेवक, राम अग्रवाल, परेश शाह,सचिन सोनगिरकर और बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सचिव धर्मेन्द्र सोनी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सभी छात्राओं को “स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है” का संदेश दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *