Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

एक व्यक्ति के अपराध के बहाने पूरे मदरसा व्यवस्था को निशाना बनाना अनुचित- कांग्रेस*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • एक व्यक्ति के अपराध के बहाने पूरे मदरसा व्यवस्था को निशाना बनाना अनुचित- कांग्रेस*
बुरहानपुर
Spread the love

*एक व्यक्ति के अपराध के बहाने पूरे मदरसा व्यवस्था को निशाना बनाना अनुचित- कांग्रेस*

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) नक़ली नोट मामले में कांग्रेस पार्टी के क़ौम परस्त रहनुमा की हैसियत से जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता शेख रुस्तम और एमआईएम के रहनुमा एवं सीनियर एडवोकेट ज़हीर उद्दीन शेख़ ने एक चैनल पर डिबेट के माध्यम से मुस्लिम समाज का बचाव करने में सामने आए हैं। उक्त दोनों के अलावा मुस्लिम नेतृत्व सिर्फ बराए नाम रह गया है। ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर शहर के प्रवक्ता शेख रुस्तम के अनुसार खंडवा जिले में एक मदरसे से जुड़े व्यक्ति के कमरे से नक़ली नोट बरामद होने की घटना निंदनीय है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए। लेकिन इस घटना को आधार बनाकर समस्त मदरसों को संदेह के घेरे में लेना या उनकी सामूहिक जांच की मांग करना पूरी तरह अनुचित, भेदभावपूर्ण और संवैधानिक मूल्यों के विपरीत है।

ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता शेख रुस्तम ने कहा : कोई भी व्यक्ति क़ानून से ऊपर नहीं होता और अपराध किसी व्यक्ति का होता है। धर्म या संस्था का नहीं। भाजपा और उससे जुड़े कुछ कट्टरपंथी संगठनों द्वारा सभी मदरसों को निशाना बनाना समाज में अविश्वास और भय का वातावरण बनाने की सोची-समझी राजनीतिक कोशिश प्रतीत होती है।

मदरसों ने दशकों से शिक्षा, संस्कार और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर प्रवक्ता ने आगे कहा घटना की इस आधार पर पूरे समुदाय या संस्था को बदनाम करना न केवल अन्यायपूर्ण है बल्कि देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने के लिए भी हानिकारक है। अपराध की जांच होना चाहिए । अपराध के लिए धर्म या किसी संस्था को दोषी ठहरना संविधान और न्याय की भावना के विपरीत है। नकली नोट के प्रकरण में आखिर एक गैर मुस्लिम को भी आरोपी बनाया गया है तो फिर कैसे इस पूरे प्रकरण को लेकर मदरसों को संदेह के दायरे में लाया जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी निष्पक्ष जांच का समर्थन करती है, पर साथ ही यह भी मानती है कि न्याय की प्रक्रिया में किसी भी धर्म या शैक्षणिक संस्था के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए।

*शेख रुस्तम ,प्रवक्ता*

*जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *