Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया महाविद्यालय, बुरहानपुर में प्रो. (डॉ.) राजकुमारी जॉर्ज की पुस्तक का विमोचन एवं एक दिवसीय गेस्ट लेक्चर का सफ़ल आयोजन*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया महाविद्यालय, बुरहानपुर में प्रो. (डॉ.) राजकुमारी जॉर्ज की पुस्तक का विमोचन एवं एक दिवसीय गेस्ट लेक्चर का सफ़ल आयोजन*
बुरहानपुर
Spread the love

*सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया महाविद्यालय, बुरहानपुर में प्रो. (डॉ.) राजकुमारी जॉर्ज की पुस्तक का विमोचन एवं एक दिवसीय गेस्ट लेक्चर का सफ़ल आयोजन*

बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी) बोहरा समाज की प्राचीन शैक्षणिक संस्थान सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया महाविद्यालय, बुरहानपुर के गृह विज्ञान विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजकुमारी जॉर्ज द्वारा रचित पुस्तक “Geriatric Challenges” (वृद्धावस्था संबंधी चुनौतियाँ) का विमोचन महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव श्री मुल्ला अली असगर भाई टाकलीवाला तथा पूर्व निदेशक प्रो. मुमताज़ सलीम व काॅलेज निदेशक डॉक्टर तालिब युसूफ के दस्ते मुबारक से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय गेस्ट लेक्चर का भी आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. (डॉ.) राजकुमारी जॉर्ज उपस्थित रहीं।
लेक्चर का विषय था — “Nutrition and Dietetics” (पोषण एवं आहार विज्ञान)।

डॉ. जॉर्ज ने विद्यार्थियों को संतुलित आहार, पोषक तत्वों के महत्व तथा स्वस्थ जीवन शैली पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों जैसे —
1️⃣ बीमारी की अवस्था में कितना भोजन लेना चाहिए?
2️⃣ अतिभार (Overweight) होने पर किन पोषक तत्वों का सेवन नहीं करना चाहिए?
— के समाधान देकर सत्र को अत्यंत संवादात्मक बनाया।

कार्यक्रम के दौरान निदेशक डॉ. तालिब युसूफ ने अतिथि का स्वागत किया एवं गेस्ट लेक्चर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मोहम्मद इस्माइल बफाती ने विषय के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
प्रबंधन समिति के सचिव श्री मुल्ला अली असगर भाई टाकलीवाला ने पुस्तक विमोचन एवं गेस्ट लेक्चर के सफल आयोजन पर बधाई दी।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. जयश्री जाधव ने किया। इस अवसर पर प्रो. दीपिका महाजन, श्री श्रीराम जाधव, श्री फैज़ान खान ,श्रीमती प्रमिला सुराजी वाले, समस्त स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम अत्यंत ज्ञानवर्धक, संवादात्मक एवं सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *