*खकनार पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण के आरोपी एवं कई मामलों में वांटेड गुरुचरण के कब्जे से 03 हस्तनिर्मित पिस्टल क़ीमत ₹ 75000/- जप्ती के साथ किया गिरफ़्तार*
*आरोपी गूरूचरण ने अपने साथियो के साथ मिलकर नागपुर महाराष्ट्र में तीन घरो में चोरी की, चोरी के तीनो प्रकरण में आरोपी गुरूचरण फरार चल रहा था।*
*आरोपी गूरूचरण के विरूद्ध जिला बालाघाट में डकैती एवं आर्म्स एक्ट के 02 प्रकरण तथा थाना खकनार में आर्म्स एक्ट के 02 प्रकरण पंजीबद्ध है।*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक महोदय बुरहानपुर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस को अवैध हथियार तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 04/11/2025 को थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को अवैध हथियार तस्कर के संबंध में मुखबीर सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर टीम गठित कर मुखबीर की सुचना पर ग्राम जामनिया रोड कलाली के पास पहुंचे । जहां बताए गये हुलिये का एक व्यक्ति पेदल आते दिखा जिसे फोर्स की मदद से पकड़ा । नाम पता पुछते उसने अपना नाम गुरुचरणसिंह पिता छबिलासिंह जुनैजा जाति सिकलीगर उम्र 25 साल निवासी ग्राम पाचोरी का होना बताया । आरोपी के कब्जे से 03 हस्तनिर्मित देशी पिस्टल कुल किमती 75000/- की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । वापसी पर आरोपी के विरुध्द थाना खकनार मे अपराध क्रमांक 518/2025 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया। आरोपी से अवैध हथियारो एवं चोरी के अपराधो के संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।
*आरोपी गुरुचरणसिंह पिता छबिलासिंह निवासी ग्राम पाचोरी के विरूद्ध पंजीबद्ध*
*अपराध क्रं. थाना धारा निम्न है*
1.कोतवाली बालाघाट 306/2022 399,402 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट
2 .कोतवाली बालाघाट 307/2022 25आर्म्स एक्ट
3 .ठाणे महाराष्ट्र 630/2024 25/3 शस्त्र अधि. 135,37(1) महा. पुलिस अधि.
4.खकनार बुरहानपुर 549/2023 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट
5 .खकनार बुरहानपुर 609/2024 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट
6.कोतवाली नागपुर 149/2025 331(4),331(3),305 बीएनएस
7 .सक्करदरा नागपुर 167/2025 331(4),331(3),305 बीएनएस
8. इमामवाडा नागपुर 251/2025 331(4),331(3),305 बीएनएस
*जप्त समाग्री*:
*03 अवैध देशी पिस्टल किमती 75000/*
*महत्वपूर्ण भूमिका*
निरीक्षक अभिषेक जाधव, सउनि तारक अली, प्रआर अमित अवस्थी, सतीश सुर्यवंशी, मेलसिंह सोलंकी, मनीष भटुरे, आर कैलाश मोरे, सुनिल धुर्वे, मंगल पालवी, विजेन्द्र देवल्ये, अनिल डावर, रूपेश शर्मा, गोविन्दा मुजाल्दे की सराहनीय भूमिका रही।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


