*महाराष्ट्र उर्दू साहित्य अकादमी के नव नियुक्त चेयरमैन को उर्दू गगन संस्था के अध्यक्ष जनाब मुशीर अहमद अंसारी ने बधाई और शुभकामनाएं दी*
मुंबई (इक़बाल अंसारी): महाराष्ट्र में उर्दू साहित्य अकादमी के चेयरमैन के पद पर किसी योग्य व्यक्ति की नियुक्ति को लेकर महाराष्ट्र के राजनैतिक, सामाजिक और साहित्यिक क्षेत्रों में कई दिनों से चर्चा जारी थी। ख़ास तौर पर मुंबई में आयोजित होने वाले हर कार्यक्रम और मंच पर महाराष्ट्र उर्दू साहित्य अकादमी के गठन की माँग प्रभावी ढंग से उठाई जा रही थी।
मुंबई की मशहूर व मारूफ अदबी (साहित्यिक) संस्था उर्दू गगन संस्था के अध्यक्ष जनाब मुशीर अहमद अंसारी ने इस प्रतिनिधि को बताया कि: महाराष्ट्रवासियों के लिए यह ख़ुशी की बात है कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के शहर बीड़ की प्रसिद्ध सामाजिक, साहित्यिक और राजनैतिक शख्सियत आली जनाब हुसैन अख़्तर साहब को महाराष्ट्र उर्दू साहित्य अकादमी का चेयरमैन नियुक्त किया है और इसका गज़ट नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है।
उर्दू गगन संस्था के अध्यक्ष जनाब बशीर अहमद अंसारी ने इस प्रतिनिधि से बातचीत में कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जनाब हुसैन अख़्तर साहब की यह नियुक्ति महाराष्ट्र उर्दू साहित्य अकादमी के जर्जर दफ़्तर को सुधारने और उसे सक्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इस प्रतिनिधि से बातचीत में जनाब मुशीर अहमद अंसारी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जनाब हुसैन अख़्तर के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में यह संस्था उर्दू भाषा और साहित्य के विकास की नई ऊँचाइयाँ तय करेगी।
मुंबई की प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था उर्दू गगन संस्था मुंबई, उससे सम्बद्ध उर्दू गगन चैनल, और उर्दू मासिक पत्रिका उर्दू आंगन की टीम के सभी सदस्य एवं पदाधिकारीगण की ओर से हम जनाब हुसैन अख़्तर की नियुक्ति का तहेदिल से स्वागत करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई प्रेषित करते हैं।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


