Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

सादर सूचनार्थ, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक प्रतापगढ़ के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता गण को सूचित किया जाता है कि

  • Home
  • उत्तर प्रदेश
  • सादर सूचनार्थ, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक प्रतापगढ़ के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता गण को सूचित किया जाता है कि
उत्तर प्रदेश
Spread the love

सादर सूचनार्थ, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक प्रतापगढ़ के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता गण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 27अकटूबर को पत्थर गिरजाघर प्रयागराज में जो भी पदाधिकारी कार्यकर्ता गण किसानों की समस्यायों को लेकर महापंचायत में जनपद प्रतापगढ़ से गये थे और बिना कुछ खायें पिऐ आप सभी लोग धैर्य पूर्वक संयम बनाकर प्रयागराज के यहां पंचायत में अपनी सहभागिता निभाते हुए जीत हासिल किया है और अपने जनपद प्रतापगढ़ जिले का नाम रोशन किया है, उसके लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक मण्डल प्रयागराज व प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल की तरफ से सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता गण को कोटि-कोटि नमन बन्दन, हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई,भाइयों बहनों जिस तरह से देश को आजाद कराने के लिए महाराणा प्रताप सिंह ने जंगल में घांस की रोटियां खाकर मुग़ल साम्राज्य से जान की बाजी लगाकर अपने देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी आज मेरे जनपद प्रतापगढ़ के सभी भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक प्रतापगढ़ के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता गणो ने 24 घन्टे तक बिना कुछ खाए पीए संघर्ष करके किसानो की जीत हासिल कर अपने घर को प्रयागराज पत्थर गिरजाघर से वापस आकर प्रयागराज की धरती पर अपनी पहचान बनाया है जितनी प्रशंशा की जाय वह कम है, भाइयो बहनो मैं ओमप्रकाश पटेल जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक प्रतापगढ़ जोड़ कर बिनती करता है कि यदि कोई ग़लती जाने अनजाने में आपके सेवक ओमप्रकाश पटेल जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक प्रतापगढ़ से हो गई तो माफ़ कर देना, और एक बात अपने जनपद प्रतापगढ़ के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता गण को बता देना चाहता हूं कि मेरे संगठन से कोई भी पदाधिकारी कार्यकर्ता न दूसरे संगठन में गया है और न जायेगा कुछ दूसरे संगठन के लोगों ने हमारे संगठन को बदनाम करने के लिए झूठी फोटो लगाकर व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किए हैं जिसकी मैं ओमप्रकाश पटेल जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ घोर निंदा करता हूं जय जवान जय किसान भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ज़िंदाबाद राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान जी ज़िंदाबाद प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह बर्मा जी ज़िंदाबाद, मंण्डल अध्यक्ष बब्लू दुबे जी ज़िंदाबाद, जनपद प्रतापगढ़ के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता गण भाई बहन जांबाज सिपाही जिन्दाबाद, निवेदक ओमप्रकाश पटेल जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *