Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

हेलों की टक्कर मामले में बोदरली मेला समिति के 05 सदस्यों पर अपराध धारा 223 bns,125 bns, 3(5) bns, धारा 11 (1) (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध।*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • हेलों की टक्कर मामले में बोदरली मेला समिति के 05 सदस्यों पर अपराध धारा 223 bns,125 bns, 3(5) bns, धारा 11 (1) (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध।*
बुरहानपुर
Spread the love

*हेलों की टक्कर मामले में बोदरली मेला समिति के 05 सदस्यों पर अपराध धारा 223 bns,125 bns, 3(5) bns, धारा 11 (1) (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध।*

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के पालन में प्रतिबंधित हेलो की टक्कर को दिग्गज सियासी समाजी रहनुमाओं की सरपरस्ती में संपन्न कराने के मामले में पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए मेला आयोजक समिति बोदरली के सदस्यों को न्यायालय तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी शाहपुर जिला बुरहानपुर के पत्र पत्र क्रमांक/ क/न्या.लि./2025/5750 बुरहानपुर दिनाक 24.10.2025 के आदेश के आदेश का उल्लंघन किया जाना पाया जाकर निम्न 05 व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है :–

1.सुधीर पिता राम राव पाटील नि ग्राम बोदरली,

2.कैलाश पिता नारायण पाटील, निवासी बोदरली

3.अर्जुन पिता हरी चौहान, निवासी बोदरली

4.मदन सिंह पिता पूरा चौहान,निवासी बोदरली

5.पिनेश पिता हेमराज चौहान निवासी बोदरली

इन व्यक्तियों द्वारा प्रशासनिक आदेश की अवहेलना एवं मेला आयोजन में पशुओं के प्रति अमानवीय व्यवहार किया जाना पाया गया। उनका यह कृत्य निम्नलिखित धाराओं के अंतर्गत दंडनीय पाया गया –

धारा 223 भारतीय न्याय संहिता (BNS)

धारा 125 भारतीय न्याय संहिता (BNS)

धारा 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS)

धारा 11(1)(घ) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *