*आपात स्थिति में घबराना नहीं सोच और संयम से रास्ता बनाना यही सच्ची जीत है: मनकक्ष विभाग जिला बुरहानपुर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) विश्व मानसिक स्वास्थ्य माह के अंतर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मनकक्ष टीम द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालक आवासीय छात्रावास,जिला बुरहानपुर में मानसिक स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिस में कुल 97 बालकों की मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को सुनकर उन्हें व्यक्तिगत परामर्श दिया गया। छात्रावास में रह रहे बालकों को परिवार से दूरी, सोशल मीडिया के दुरुपयोग, यौन शोषण, नशे की प्रवृत्ति तथा गलत संगति से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाव के उपाय बताए गए।
विशेष रूप से इस बात पर बल दिया गया कि *शिक्षा केवल डिग्री पाने का साधन नहीं, बल्कि जीवन जीने की दिशा और दृष्टि देती है।*
*शिक्षा के माध्यम से मानसिक संतुलन, आत्मविश्वास, अनुशासन और आत्मनिर्भरता जैसे गुण विकसित किए जा सकते हैं, जो भविष्य की सफलता की सच्ची नींव हैं।*
कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि *मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सहायता “मन की बात” मनहित एप, टेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।*
साथ ही बालकों को यह संदेश दिया गया कि *जीवन में संघर्ष आएँ तो उनसे डरना नहीं, बल्कि साहस और सकारात्मक सोच के साथ समाधान खोजें।*
समाजसेवी संस्थाओं के प्रमुख प्रतिनिधि श्री महेंद्र जैन, डॉ. फ़ोज़िया सोडावाला (नगर निगम ब्रांड एंबेसडर), डॉ. श्रीमती किरण ठाकुर (रिटायर्ड आयुष अधिकारी), मनकक्ष टीम तथा स्कूल स्टाफ की उपस्थिति में कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।
-कार्यक्रम का उद्देश्य
*किशोरावस्था में बालक-बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य को सशक्त एवं संतुलित बनाना,
ताकि वे—आपातकालीन मानसिक स्थिति में शांत, संयमित और समाधान मुखी निर्णय ले सकें।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


