Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

विधायक व जिला अध्यक्ष, नपा अध्यक्ष ने डुबते एवं उगते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य, जाकीर की कलम”

  • Home
  • बैतूल
  • विधायक व जिला अध्यक्ष, नपा अध्यक्ष ने डुबते एवं उगते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य, जाकीर की कलम”
बैतूल
Spread the love

“विधायक व जिला अध्यक्ष, नपा अध्यक्ष ने डुबते एवं उगते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य, जाकीर की कलम”

भोजपुरी एकता मंच द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित

“विधायक प्रत्याशी डा० पण्ड्राग्रे एवं गंगा उइके जिला अध्यक्ष निलय डागा, सुधाकर पवार नपा अध्यक्ष ने भोजपुरी समाज के लोगों को छठ की शुभकामनाएं प्रेषित कि, रंजित सिंह”

सारनी। आस्था एव विश्वास के दो दिवसीय महापर्व छठ पूजा शुभारंभ सूर्य भगवान के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ आमला सारणी विधायक डां योगेश पंडाग्रे, घोड़ाडोगरी विधायक गंगा सज्जन सिह उइके, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष निलय डागा, नपा अध्यक्ष किशोर बरदे, नपा उपाध्यक्ष जगदीश पवार, नायाब तहसिलदार संतोष पथौरिया, सारनी एसड़ीओपी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम, सारनी मण्डल प्रभारी राजेश आहूजा, विशाल ठाकूर,जगदीश पवार, श्रमिक नेता ऐ एन सिह, भरत सिंह, सुधा चन्द्रा, कालीमाई व्यापारी संघ अध्यक्ष रमेश हरोड़े, भोजपुरी एकता मंच जिला अध्यक्ष रंजीत सिह, अरुन सिह, जीपी सिह, कमलेश सिह, भोला कान्ती, प्रमोद सिंह, विक्की सिह, लक्ष्मण साहू, सुरजदेव सिह , भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोलू राजपूत, किशोर चौहान, बटेश्वर भारती, हितेश निरापूरे, भीम बहादूर थापा, नन्हे सिह, राकेश बारगे, चेतन गुप्ता, अंजनी सिह की उपस्थिति में किया गया। जिसमें मां वैष्णो देवी जागरण ग्रुप पटना से पधारी प्राची सिन्हा, जबलपूर से पधारी सविता मिश्रा, पूनम त्रिपाठी असित विश्वास सुनील सिह द्वारा भोजपुरी गीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में झांकियां व नृत्य रूपमा मंजरी फाउडेशन पटना द्वारा अभिनय किया। इसे देखकर लोगों को काफी मनमोहित हुआ एवं लोगों ने अभिनय वही नृत्य व झांकीयों की प्रशंसा की। इस अवसर पर आमला सारनी विधायक डा० योगेश पण्ड्रोग्रे ने नगर वासियो को छठ पूजा की शुभकामनाए देते हैं कहा की
सतपुड़ा का जलाशय का पावन यह छठ मैय्या का तट पर भोजपुरी समाज का यह लोकपर्व, जिसमें हम सब सम्मिलित हैं। छठी मैया के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। सभी भोजपुरी समाज के लोगों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और भोजपुरी एकता मंच के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देता हूं और सफल आयोजन कि सराहना करता हूं। घोड़ा डोगरी विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके ने भोजपुरी एकता मंच एवं भोजपुरी समाज के लोगों को छठ पावन पर्व की बधाई देते हुए कहा की मै सारनी क्षेत्र की बेटी हू मेरे विधान सभा चोपना मे भी छठ पूजा मनाई जाती है, चुके यह प्रसन्नता का यह त्यौहार है ! इस अवसर पर कांग्रेसं जिला अध्यक्ष निलय ड़ागा व भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवाँर नपा अध्यक्ष किशोर बरदे, ने छठ घाट मे पधारे सभी श्रद्धालूओ को छठ पूजा की शुभकामनाए दी, एव आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए प्रशंसा की है। वही भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने सभी अतिथियो का आभार जताया इस अवसर पर अरुन सिह, जीपी सिह, प्रमोद सिहं,लक्ष्मण साहू, विक्की सिह, नन्हे सिह, अंजनी सिह ने बताया कि आस्था के इस महापर्व को बिहार तथा यूपी के लोगो के द्वारा काफी हर्षोल्लास के मनाया जाता है। सारनी क्षेत्र में लगभग सैकड़ों परिवारों के माध्यम से छठ त्यौहार मनाया जाता है। कहा जाता है कि यह पर्व बहुत कठिन होता है जिसमें निर्जल रहकर व्रती उपवास रखते हैं, 4 दिन के इस पर्व को काफी कड़े नियमों से करना पड़़ता है। आस्था के महापर्व छठ पर्व का आयोजन सारनी क्षेत्र के सतपुड़ा डैम, पाथाखेड़ा के शिव मंदिर, नांदिया घाट, तेलिया डैम सहित कई स्थानों पर किया जाता। जिसमें छठ पर्व का उपवास रखने वाले व्रतियों ने भगवान सूर्य की आराधना में पानी में खड़े होकर कड़ी तपस्या की जिसके बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। आस्था के महापर्व छठ पर्व के उपवास करने वाले व्रती ने 36 घंटे का कड़ा उपवास उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद खत्म होता है। जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, नपा प्रशासन, मृत्स्य विभाग का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। जबकि कार्यक्रम उसको सफल बनाने के लिए नगर पालिका से अध्यक्ष, पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी, गोताखोर की टीम से दिलीप झोड़, स्वास्थ्य विभाग, सफाई विभाग, साउंड सिस्टम जुल्फिकार डी जे साउण्ड ठेकुआ प्रसाद बनाने के लिए लक्ष्मण साहू, चाय व्यवस्था के लिये गोलू राजपूत, योगेश बर्डे, रवि फायर वर्कस छिदवाड़ा पानी व्यवस्था ओपी यादव डिजिटल फोटोग्राफी शर्मा टेन्ट हाउस को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन पिछले पन्द्रह वर्षों से भोजपुरी एकता मंच व्दारा भव्य रुप में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें नगर पालिका सारनी, पुलिस प्रशासन, एमपीईबी सारनी, डब्लूसीएल पाथाखेड़ा, मत्स्य विभाग, राजस्व विभाग के सहयोग एवं खासतौर पर मीडिया की शानदार कवरेज के कारण सारनी सतपुड़ा डैम की छठ पूजा का आयोजन पुरे जिले ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में सारनी अपनी एक अलग ही पहचान बना चुका है। खासतौर पर सुरक्षा की रही पूर्ण व्यवस्था पुलिस जवानों को सतपुड़ा डैम में स्थित छठ घाट पर तैनात थे। वही पुलिस के जवानों ने भी दोनो दिन सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह तैनात कर किसी भी अप्रिय घटना को घटित नहीं होने दिया। वही यातायात व्यवस्था न बिगड़े और श्रद्धालुओं को किस तरह के परेशानी न हो जिसको लेकर चिंतित पार्किंग पर दो और चार पहिया वाहनों को पार्किंग कराया गया। सारनी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी थाना प्रभारी तथा पूरी पुलिस टीम ने अपना कार्य पुरी लगन के साथ किया थे। और कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। छठ घाट पर स्वच्छता का रखा गया ध्यान
सतपुड़ा छठ घाट डैम पर सफाई विभाग द्वारा स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए दो पालियां में कर्मचारी ड्यूटी तैनात की गई थी। ताकि समय-समय पर सफाई की जा सके। किसी तरह की कोई गंदगी न उत्पन्न हो और श्रद्धालु किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। जिसकी जिम्मेदारी खुद स्वास्थ्य निरीक्षक कमल किशोर भावसार ने संभाली थी। गोताखोरों की भी रही तैनाती कड़कड़ाती ठंड में शाम और सुबह दोनों टाइम नगर पालिका प्रशासन द्वारा गोताखोरों की व्यवस्था की गई थी जो अपने चिन्हित स्थानों पर सक्रिय रहे। जिसके कारण पानी में ऐसी कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। वही रंगारंग कार्यक्रम एवं ग्राउंड की सजावट ने मोहा सबका मन सतपुड़ा डैम में स्थित आस्था के महापर्व छठ पर्व के अवसर आयोजित भोजपुरी संस्कृतिक कार्यक्रम देखने आए श्रद्धालु के लिये यादगार पल था। वही दूसरी ओर झाकियों के माध्यम से भी श्रृद्धालू का मन मोहा नगर पालिका प्रशासन की ओर से पूरे ग्राउंड को इतना सुंदर शर्मा टेंट हाउस एवं यश टेंट हाउस ने सजाया था। श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। यह भव्य आयोजन प्रतिवर्ष भोजपुरी एकता मंच व्दारा आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रंजीत सिह, प्रमोद सिह, जीपी सिह लक्ष्मण साहू, अरुण सिह, कमलेश सिह, विक्की सिह, नन्हें सिह , बटेश्वर भारती, भूषण कान्ती भीम बहादूर थापा, चेतन गुप्ता, राना प्रताप सिह, बाबू झा, आई पी सिह ,धमेन्द्र राय , सुभाष चौरसिया, विक्रम सिह भीम बहादूर थापा गणेश महस्की मो ताहिर बबलू बामनकर देवेन्द्र सोनी,नारायण खातरकर, सरोज विश्वकर्मा, अंकित सिह शैलेष ठाकूर, दिलीप झोड शिवबली सिह, मोती राम बंजारे, मुकेश यादव पप्पु सिह आर एन सिह सहित भारी सख्या मे श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *