“मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष भदौरिया का भव्य स्वागत, श्री रंजीत सिंह”

“घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों ने प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की, श्री रहमान खान”
“सारनी: जाकीर की कलम” मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया का कान्हा किसली जाते समय घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर बैतूल जिला अध्यक्ष रंजीत सिह के नेतृत्व मे जिला ईकाई ने पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर संभागीय अध्यक्ष अब्दुल रहमान खान, महासचिव विशाल बत्रा, जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष विलास चौधरी, छविनाथ भारद्वाज, अय्यूब मंसूरी, प्रकाश डेहरिया, भीम बहादुर थापा, संदीप झपाटे, धर्मेंद्र राय, मिंटू राय, प्रवीण अग्रवाल, सिद्धार्थ बिहारे, अंकित यादव सहित घोड़ाडोंगरी, सारनी ब्लॉक के पत्रकार मौजूद थे। श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया कान्हा में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में पेंचवेली एक्सप्रेस से सिवनी जाते समय शुक्रवार रात्रि 10.30 बजे घोड़ाडोंगरी रेल्वे स्टेशन पर स्वागत किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया व प्रदेश महासचिव दुबे ने इस अवसर पर उपस्थित सभी पत्रकारों को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के आगामी कार्यक्रमों को विधिवत सम्पन्न करने के निर्देश दिए।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


