Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

इंदिरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज भोपाल के दो सहायक प्रोफ़ेसर ने ढ़ाई दिन के दौरे में सफ़लता की पायदान को छुआ। कई

  • Home
  • बुरहानपुर
  • इंदिरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज भोपाल के दो सहायक प्रोफ़ेसर ने ढ़ाई दिन के दौरे में सफ़लता की पायदान को छुआ। कई
बुरहानपुर
Spread the love

*इंदिरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज भोपाल के दो सहायक प्रोफ़ेसर ने ढ़ाई दिन के दौरे में सफ़लता की पायदान को छुआ। कई शैक्षणिक संस्थाओं एवं कोचिंग संचालक के जिम्मेदारों से भेंट कर अपने कॉलेज का पक्ष रखा* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) इंदिरा इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज भोपाल के दो सहायक प्रोफ़ेसर सर्वश्री मोहम्मद मुसाब खान और जनाब ताहिर ढ़ाई रोज़ा बुरहानपुर दौरे पर गुरुवार की सुबह बुरहानपुर पहुंचे। मध्य रेलवे के बुरहानपुर स्टेशन पर इस कॉलेज में अध्ययन कर चुके पूर्व छात्रों में सर्वश्री मुदस्सिर रज़ा अब्दुल क़ादिर, अरबाज़ उद्दीन, मोईन एहमद, जुनैद आसिफ़, नौमान, शेख़ शरीफ़, मोईन अंसारी और फ़ैज़ान ख़ान ने बुरहानपुर की संस्कृति, परंपरा और गरिमा के अनुसार दोनों मेहमानों का आत्मीय और भावविभोर स्वागत किया। सभी पूर्व स्टूडेंट्स ने 12 में मैं अध्ययन कर रहे और 12वीं पास कर चुके छात्रों के साथ मोमिन जमाअत खाना, अंसार नगर बुरहानपुर में एक मीटिंग(गेट टु गेदर) भी रखा, जिस में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। इस गेट टु गेदर मीट में उपस्थित छात्रों को भोपाल के उक्त कॉलेज में एडमिशन लेने के फायदे बताते हुए इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए मार्गदर्शन दिया और छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं को शांत किया। इसके अलावा ढ़ाई दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को अनेक स्कूलों के फेकल्टी, विभागाध्यक्ष, कोचिंग संचालक और प्राचार्य से भी मुलाक़ात करके अपने कॉलेज का गुणगान करते हुए बी फार्मेसी 2 वर्षीय पाठ्यक्रम और बी फार्मेसी 4 वर्षी पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। साथ ही आरक्षित वर्ग के पात्र छात्रों को ओबीसी स्कॉलरशिप के संबंध में भी मार्गदर्शन दिया। मोमिन जमात खाना अंसार नगर बुरहानपुर में संचालित अबू अय्यूब अंसारी स्कूल के प्राचार्य शकील अंसारी से भी भोपाल की दोनों प्रोफेसर भेंट करके पर चर्चा की उन्होंने एडमिशन दिलाने का आश्वासन दिया। शनिवार की सुबह भोपाल से आए दोनों प्रोफेसर ने शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के ख़तीब व ईमाम हज़रत सैयद इकराम उल्लाह बुखारी साहब क़िब्ला और शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर की मुतवल्ली हज़रत सैयद मोहम्मद अनवार उल्लाह बुखारी साहब क़िब्ला से सौजन्य भेंट कर अपने उद्देश्यों पर परस्पर चर्चा कर शहर की दोनों हस्तियों का मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान इस्लामी परंपरा अनुसार उभय पक्षों के मध्य तोहफ़ा और तहाईफ़ का भी आदान प्रदान हुआ। शहर क़ाज़ी हज़रत सैयद साहब क़िब्ला ने अपनी ओर से हर संभव सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। इस प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए दोनों प्रोफेसर ने बताया कि हमारा कॉलेज 2019 निरंतर संचालित है हमारे कॉलेज को बड़ी संख्या में बुरहानपुर के छात्रों के एडमिशन प्राप्त होते थे लेकिन विगत वर्षों में कमी आने के कारण हमारे मैनेजमेंट में यहां के हालात का जाएज़ा लेने और गणमान्य नागरिकों से कोचिंग संचालक भेंट करने के लिए हमें निर्देश दिया था जिसके पालन में हम यहां पधारे हैं और हमारा ढ़ाई दिवसीय दौरा पूर्ण रूप से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है इसके लिए हम सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते है। दोनों प्रोफेसर ने बुरहानपुर के बच्चों के कार्यों की और उनसे मिले सहयोग के लिए उनकी सराहना की। इस दौरान कई बच्चों में अपने घर पर दोनों प्रोफेसर की ज़ियाफ़त भी की। शिक्षा के प्रचार और प्रसार के लिए बुरहानपुर पधारे प्रोफ़ेसर बन्धुओं के रुकने की व्यवस्था भी मोमिन जमात बुरहानपुर ने उपलब्ध कराई थी। उक्त फार्मेसी कॉलेज भोपाल के कद्दावर नेता के नेतृत्व में किया जाता है जो वर्तमान में भोपाल से विधायक भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *