
“छठ पूजा की तैयारी जोरो पर घाट की साफ सफाई शुरु, जाकिर कि कलम”
“छठघाट सारणी में रूपमा नृत्य मंजरी फाउंडेशन पटना द्वारा शानदार झांकी छठ पूजा के दौरान देखने को मिलेंगी”
“सारनी:” सतपुड़ा के वादियों में स्थित तवा डैम पर छठ पूजा की तैयारी जोरो शोरों के साथ चल रही। छठ घाट पर साफ सफाई एवं रंग रोगन कार्य शुरू हो गया। भोजपुरी एकता मंच जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि छठ पूजा कार्यक्रम को देखते हुए घाट की साफ सफाई एवं रंगरोगन का काम युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। आगे जिला अध्यक्ष श्री रंजीत सिंह ने बताया कि 27 एवं 28 अक्टूबर को सतपुड़ा डैम पर बने छठ घाट पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रंगारंग कार्यक्रमों आतिशबाजियों के साथ साथ अलग अलग भगवान की झांकियां देखने को मिलेगी। भोजपुरी समाज के सदस्य छठ पूजा कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं। श्री सिंह ने कहा कि इस वर्ष रुपमा नृत्य मंजरी पटना के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। छठ पूजा कार्यक्रम 27 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे शुभारंभ तथा समापन शाम सात बजे होगा। द्वितीय दिवस 28 अक्टूबर को सुबह प्रातः तीन बजे शुरु हो कर सुबह सवेरे आठ बजे तक आयोजित किया जायेगा। चुकी छठ पर्व की पूजा और व्रत बहुत ही कठीन होता हैं, जिसे छठ पर्व के दौरान श्रद्धालु आस्था के साथ माता के भक्ति में लीन होकर माता को प्रसन्न करने के लिए सतपुडा डैम पर मनाया जाएगा। छठ पर्व को हर्षौल्लास के साथ मनाने के लिए सतपुड़ा डैम सारणी में बड़ी संख्या में भक्तगनों के साथ ही आमजन शामिल होंगे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


