“ऐजेएस की स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने की मुहिम रंगलाई, जाकीर की कलम”
“सारणी:” अंबेडकरी जनसेवा संगठन सारनी के प्रदेश अध्यक्ष आशीष खातरकर द्वारा लंबे समय से ज्ञापन के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग पावर प्लांट सारनी के अधिकारियों से की जा रही थी। जिसे ऐजेएस के ज्ञापन स्मरण पत्र देने के बाद पावर प्लांट सारणी के अधिकारियों द्वारा ऐजेएस की मांग मान ली गई। जिसमें स्थानीय लोगों को सबसे पहले बड़ी तादाद में रोजगार दिया जाएगा, उसके बाद ही अन्य राज्यों व जिलों से आने वाले लोगों को रोजगार दिया जाएगा। क्योंकि लंबे समय से बहुत से छोटे-छोटे सामाजिक ग्रुप व मजदूर संगठन द्वारा मांग की जा रही थी, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा था, समस्या जस की तस बनी हुई थी। सारणी शहर की बहुत बड़ी आबादी रोजगार की तलाश में दूसरे महानगरों की ओर निरंतर पलायन कर रही है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए ऐजेएस संगठन द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने के लिए मैदान में उतरकर कड़ा संघर्ष करना पड़ा और अंततः ऐजेएस संगठन की स्थानीय लोगों को रोजगार में सबसे पहले प्राथमिकता दिलाने में ज्ञापन में शामिल युवाओं और स्थानीय लोगों को बड़ी जीत हासिल हुई है । पावर प्लांट सारनी के अधिकारियों को ज्ञापन देने के दौरान सैकड़ो की संख्या में स्थानीय युवा और ऐजेएस के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


