Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

रेलवे यूनियन के महामंत्री वेणु पी नायर जी का एक दिवसीय बुरहानपुर दौरा अंतर्गत विशाल सभा सम्पन्न*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • रेलवे यूनियन के महामंत्री वेणु पी नायर जी का एक दिवसीय बुरहानपुर दौरा अंतर्गत विशाल सभा सम्पन्न*
बुरहानपुर
Spread the love

*रेलवे यूनियन के महामंत्री वेणु पी नायर जी का एक दिवसीय बुरहानपुर दौरा अंतर्गत विशाल सभा सम्पन्न*

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) रेल कर्मचारियों के सबसे बड़े नेटवर्क वाली देश की बड़ी संस्था नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन की ओर से राष्ट्रीय महामंत्री माननीय श्री कामरेड वेणु पी नायर जी के बुरहानपुर आगमन के उपलक्ष्य में आयोजित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की विशाल सभा महामंत्री वेणु पी नायर जी की गरिमामय उपस्थिति में अत्यंत उत्साहपूर्ण और जोश से परिपूर्ण वातावरण में नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन NRMU के सचिव कामरेड आकाश ठाकुर के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बता दें कि संगठन के महामंत्री वेणु पी नायर जी का आगमन काशी एक्सप्रेस से लगभग दोपहर 3:00 बजे हुआ। स्टेशन पर बुरहानपुर शाखा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने ढोल-ताशा, फूल-मालाओं एवं नारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। स्टेशन परिसर में एक रैली निकाली गई जिसमें कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था।

शाम 6:00 बजे लालबाग रोड से अतिथि संगठन महामंत्री वेणु पी नायर जी के स्वागत में घोड़ा-बग्गी, डीजे और ढोल-ताशों के साथ एक विशाल रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने लाल झंडों के साथ भाग लिया। रैली का समापन सभा स्थल पर हुआ जहां पर जोरदार आतिशबाजी के साथ उनका का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कुछ बच्चों ने लेजिम खेल कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। बुरहानपुर के नागरिकों ने भी इस आयोजन की सराहना की।सभा का विधिवत शुभारंभ के पूर्व महामंत्री जी द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज एवं डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमाओं पर पुष्पहार अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात बुरहानपुर शाखा के दिवंगत कर्मचारियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

सभा में विभिन्न संगठनों—पेंशनर्स संगठन तथा एससी/एसटी संगठन—के पदाधिकारियों ने भी महामंत्री वेणु पी नायर जी का पुष्पमाला एवं पुष्प गुच्छ तथा शाल देकर स्वागत किया। इस अवसर पर कामरेड बापू पाटिल (मंडल सचिव), कामरेड इब्राहिम (मंडल अध्यक्ष) तथा कामरेड पुष्पेंद्र कपड़े (शाखा अध्यक्ष, बुरहानपुर) का भी बुरहानपुर शाखा के पदाधिकारी ने स्वागत किया।

अपने उद्बोधन में महामंत्री वेणु पी नायर जी ने बुरहानपुर शाखा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने यूनियन द्वारा कर्मचारियों के हित में किए गए कार्यों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के योगदान तथा भविष्य में उनके लिए आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।महामंत्री वेणु पी नायर जी ने कर्मचारियों को अपने कार्य में ईमानदारी एवं सुरक्षा का पालन करने की अपील की तथा रेलवे में बढ़ते निजीकरण के खतरे की जानकारी देते हुए यूनियन की सशक्त भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि रेलवे में बड़ी संख्या में रिक्त पदों के कारण कार्य दबाव बढ़ा है, और इस दिशा में आंदोलन की तैयारी आवश्यक है।सभा के अंत में महामंत्री जी ने उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को दीपावली एवं छठ पर्व की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुछ कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम के लिए बुरहानपुर शाखा के कार्यकर्ताओं ने हाल और स्टेशन परिसर को लाल झंडों, बैनरों एवं फ्लेक्स से आकर्षक रूप से सजाया था।

 

कार्यक्रम के समापन पर कामरेड बापू पाटिल (मंडल सचिव) ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभा की समाप्ति की घोषणा की। पूरे कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह देखने लायक़ था। इस कार्यक्रम में 300 से ज्यादा लोगों ने शिरकत करके कार्यक्रम की सफलता पर अपनी मोहर लगा दी। कार्यक्रम की सफलता से प्रभावित होकर राष्ट्रीय महामंत्री वेणु पी नायर जी ने ₹10000 की इनाम की घोषणा भी की, जो बुरहानपुर यूनियन के लिए और रेलवे कर्मचारियों के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम में पधारे सभी मेहमानों की मेहमान नवाज़ी के लिए बुरहानपुर के मशहूर दाल चावल की व्यवस्था की गई थी। मध्य रेलवे एवं कोंकण रेलवे के संगठन महामंत्री श्री नायर का बुरहानपुर द्वारा सफल रहा। बुरहानपुर शाखा के सभी पदाधिकारी कॉम शकील अहमद सिद्दीक़ी,कॉम विनय मेहता,कॉम राजीव गुप्ता,कॉम अश्विनी त्रिपाठी,कॉम प्रवीण निगम,महिला अध्यक्ष कॉम रुक्मणि ईश्वर,कॉम विक्की पुसान, कॉम विनोद कैथवास,कॉम मीना,कॉम उमाकांत,कॉम श्रॉफ,कॉम नरेंद्र सिंह,प्रदीप जैसवार,आनंन्द खन्ना,मुकुंद पाटिल,दुर्गा दास, सुनील तायड़े,नितिन पवार,सियाराम पटेल,सहदेव खंगार,राहुल बोडडे, रिंकू गोटे, इत्यादि ने इस सफल आयोजन के लिये शाखा में पधारे सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। अतिथि श्री वेणु कटनी भुसावल से भुसावल की तरफ प्रस्थान किये तत्पश्चात रात 11 बजे मुम्बई चले गए। इस दौरे की खुशबू लंबे समय तक क़ायम रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *