*रेलवे कर्मचारी यूनियन NRMU के समर्पित प्रसिध्द नेता एवं महामंत्री कामरेड वेणु पी नायर जी का आज बुधवार दि. 22/10/2025 को एक दिवसीय दौरे पर बुरहानपुर शुभ आगमन*। बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन (NRMU) की बुरहानपुर ज़िला ईकाई के अध्यक्ष कॉमरेड पुष्पेंद्र कापड़े, सेक्रेटरी आकाश ठाकुर, कार्यकारी सचिव शकील अहमद सिद्दीक़ी और कोषाध्यक्ष विनय मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के मशहूर व मारुफ़, प्रसिद्ध, जुझारू एवं समर्पित कर्मचारी नेता तथा मध्य रेलवे एवं कोंकण रेलवे के महामंत्री कामरेड वेणु पी नायर जी एक दिवसीय दौरे पर आज 22/10/2025 दिन बुधवार को दोपहर 02:30 बजे ट्रेन नंबर 15017 डाउन से मध्य रेलवे के बुरहानपुर स्टेशन पर पहुंच रहे हैं। महामंत्री श्री वेणु पी नायर जी के यहां पहुंचने से कर्मचारियों में जोश जज़्बे के साथ उत्साह का संचार देखने को मिल रहा है। यहां से वे जुलूस की शक्ल में रेलवे स्टेशन से होटल ग्रैंड शिवम लालबाग तुलसी माल पहुंचेंगे। थोड़े विश्राम के बाद शाम 5:30 रैली के माध्यम से लालबाग में लालबाग थाने के सामने स्थित मराठा मंगल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री कामरेड वेणु पी नायर जी पहुंचकर रेलवे कर्मचारियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। नेशनल रेलवे मसूरी यूनियन शाह बुरहानपुर (मध्य रेलवे) की ओर से कामरेड पुष्पेंद्र कपड़े, सेक्रेटरी आकाश ठाकुर, कार्यकारी सचिव शकील अहमद सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष विनय मेहता, उपाध्यक्ष प्रवीण निगम, श्री अश्वनी त्रिपाठी, श्री मीणा जी, सहित यूनियन के और यूनियन से जुड़े समस्त पदाधिकारीगण और सदस्यों ने अपने महबूब रहनुमा कामरेड वेणु पी नायर जी के स्वागत की अंतर्मन से अपील की है। इसके साथ ही मराठा मंगल भवन में शाम 5 30 बजे आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रम में भी उपस्थित रहने का आग्रह NRMU के पदाधिकारी ने किया है। एन आर एम यू के मेहबूब, समर्पित और प्रसिद्ध यूनियन नेता कामरेड वेणु पी नायर के आगमन पर मध्य रेलवे के बुरहानपुर स्टेशन को दुल्हन की तरह लाल सलाम की तर्ज़ पर लाल रंग से सजाया गया है। आप रात में मंगला एक्सप्रेस से मुंबई के लिए रवाना होंगे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


