* *सिटी कोतवाली एवं शाहपुर पुलिस द्वारा दीपावली पर्व पर बाज़ार में अपने माता-पिता से बिछड़ने वाले 02 बच्चों को परिवार से मिलाने में सफ़लता प्राप्त की*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल कनेश, एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में बच्चों की सुरक्षा हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
(1).थाना कोतवाली में एक बच्ची अनाबिया पिता एहमद उम्र 4-5 वर्ष निवासी बेरीमैदान, गांधी चौक मार्केट में परिवार से बिछड़ गयी थी जिसके परिवार की तलाश कर उसकी नानी हसीना बी के सुपूर्द किया। इस बच्ची के परिवार की तलाश थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी एवं पुलिस स्टाफ के साथ पार्षदगण मुज्जू मीर,जावेद खान ने
सराहनीय कार्य किया।
(2).वरिष्ठ अधिकारीगण के निर्देशानुसार त्यौहार को ध्यान रखते हुए थाना शाहपुर की पैदल भ्रमण टीम द्वारा शाहपुर बाजार में गुम हुए बालक विवेक पिता अर्जुन को तलाश कर बालक के परिजन को सुपुर्द किया गया। परिजन द्वारा पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए खुशी खुशी घर लौटे। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहपुर अखिलेश मिश्रा उप निरी अजय सिंह चौहान सउनि शैलेश पाल आर सुनील की मुख्य भूमिका रही।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


