*आईटीआई टॉपर चंचल सेवारिक के घर पहुंच कर विधायक अर्चना चिटनिस दीदी ने दी मंगलकामनाएं*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (वीआई एण्ड ओडी) ट्रेड, शासकीय संभागीय आईटीआई भोपाल में अध्ययनरत और बुरहानपुर की बेटी सुश्री चंचल सेवारिक ने ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट 2025 में अपने ट्रेड में ऑल इंडिया प्रथम स्थान प्राप्त कर बुरहानपुर के साथ प्रदेश का नाम गौरवान्वित करने पर रविवार को बुरहानपुर विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने महाजना पेठ स्थित चंचल सेवारिक के निवास पर पहुंचकर मुलाक़ात कर उसे सम्मानित किया और मंगलकामनाएं दी।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि आज बुरहानपुर की प्रतिभाशाली बेटी चंचल से भेंट कर मन अत्यंत प्रसन्न हुआ। बेटी चंचल दिव्यांग हैं। उन्हें सुनने और बोलने में अक्षमता है, किंतु अपनी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से उन्होंने कम उम्र में ही सफलता के नए सोपान स्थापित किए हैं। चंचल के पिता भी दिव्यांग हैं, परंतु उनकी माताजी ने अपने अथक परिश्रम और अटूट संकल्प से पूरे परिवार को संभाला है। उन्होंने अपनी बेटी और बेटे की शिक्षा में कोई कमी नहीं रहने दी। बेटा वर्तमान में इंदौर में स्नातक के द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत है। यह उनकी माताजी की प्रेरणा और त्याग का परिणाम है। हमें गर्व है कि बेटी चंचल ने आईटीआई की ‘कोपा’ परीक्षा में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर बुरहानपुर ही नहीं, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भी चंचल की इस अद्भुत उपलब्धि को सराहते हुए उसके शिक्षा संस्थान में फीस माफ करवाकर उसे प्रोत्साहन और संबल प्रदान किया है। चंचल वास्तव में उन सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जो विपरीत परिस्थितियों में भी दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। हम परिवार को यह विश्वास दिलाते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना (द्वितीय चरण) के अंतर्गत आदरणीय प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में उन्हें शीघ्र ही घर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही, बेटी चंचल को जीवन में और भी ऊँचाइयाँ प्राप्त हों इसके लिए हम सब सदैव उसके साथ हैं।
इस अवसर पर श्रीमती चिटनिस के साथ बलराज ना नावानी, संभाजीराव सगरे, धनराज महाजन, हिरालाल बड़गुजर, मंडलाध्यक्ष अक्षय मोरे, भरत रावल एवं लोकेश डाले सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

