*सर सैयद डे पर सैयद फ़रीद सेठ को निशान ए सर सैयद अवार्ड दिया, 9 संस्थाओं ने भी प्रशस्ति पत्र देकर सैयद फरीद सेठ को किया सम्मानित* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) हर्फ़ हर्फ़ आईना सोसाइटी बुरहानपुर और तेहरीम एजुकेशनल सोसायटी बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में सर सैयद डे, एवार्ड फंक्शन (बुरहानपुर के प्रसिद्ध समाज सेवी उद्योगपति एवं शिक्षा जगत से जुड़े अलहाज सैयद फ़रीद सेठ को निशाने सर सैयद अवार्ड प्रदान करने हेतु) एवं शेअरी नशिस्त का आयोजन हुसैन बैंक्विट हाल, सिंधी बस्ती बायपास बुरहानपुर में वरिष्ठ अलीग अलहाज मोहम्मद आरिफ़ अंसारी साहब अलीग़ की सदारत में किया गया जिस में ओल्ड बॉइज़ एसोसिएशन (एएमयू) की ओर से अलहाज मोहम्मद आरिफ़ अंसारी साहब अलीग और जनाब सैय्यद ज़िया उर रहमान जमाल साहब अलीगढ़ (मुम्बई ) की जानिब से अलहाज सैयद फ़रीद सेठ साहब को निशाने सर सैयद अवार्ड और हर्फ़ हर्फ़ आईना सोसाइटी बुरहानपुर और 8 संस्थाओं में तेहरीम एजुकेशनल सोसायटी, निमाड़ वैली इंटरनेशनल स्कूल बुरहानपुर, दानिश हाई स्कूल चंद्रकला बुरहानपुर, अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ बुरहानपुर, आल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी, यूनिक पब्लिक स्कूल बुरहानपुर, दारुससुरूर एजुकेशन सोसाइटी बुरहानपुर और अमर मुद्रण एंड डिजिटल प्रिंटर्स बुरहानपुर की ओर से समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अलहाज सैयद फरीद सेठ साहब को सिपास नामा (प्रशस्ति पत्र) देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इसी के साथ मध्य प्रदेश मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी बुरहानपुर और उर्दू राब्ता कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष सैयद जूज़र अली और प्रसिद्ध शायर शऊर आशना सहित दोनों कमेटियों के पदाधिकारियों और सदस्यों की ओर से भी शाल,श्रीफल और बुके देकर अल्हाज सैय्यद फरीद सेठ साहब (डायरेक्टर युनिक पब्लिक स्कूल बुरहानपुर) का स्वागत एवं सम्मान किया गया। इसके अलावा भी एक दर्जन से अधिक समाजसेवियों और पार्षदों सहित मध्य प्रदेश कांग्रेस बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सलीम भाई कॉटन वाला एवं उनकी टीम की ओर से अलहाज सैयद फ़रीद सेठ साहब का स्वागत एवं सम्मान किया गया। यूनिक पब्लिक स्कूल, अंडा बाज़ार बुरहानपुर की सेवाओं से जुड़े युवा धार्मिक विद्वान हाफ़िज़ मोहम्मद आसिफ़ साहब की तिलावते कलामे पाक से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और शिया समाज प्रतिनिधि, सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शायर जनाब आबिद क़ज़लबाश उर्फ़ जानी पहलवान ने बारग़ाहे रिसालत SAW में नआत ए पाक का नज़राना पेश किया। स्टेज पर डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस बुरहानपुर के डॉयरेक्टर जनाब क़ाईद इस्माईल भाई सुरूरी, दबंग मुस्लिम कांग्रेस रहनुमा डॉक्टर फ़रीद क़ाज़ी, डॉक्टर इमरान ख़ान, डॉक्टर नदीम सैयद, इंजीनियर सैयद तारिक़ पुत्र सैयद फ़रीद सेठ, कांग्रेस के पूर्व पार्षद डॉक्टर आरिफ़ बागबान, लोहार मंडी बुरहानपुर के पार्षद फ़हीम हाशमी सहित अन्य गणमान्य लोग मंच आसीन होकर मौजूद रहे। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत इकबाल अंसारी, डॉक्टर जलील बुरहानपुरी, मोहम्मद फारूक अंसारी(मोमिन जमात), हाजी मतीन अजमल, अता उल्लाह खान, नईम मैकेनिक, जमील उद्दीन निज़ाम उद्दीन, सहित अन्य लोगों ने किया। पेश किए गए प्रशस्ति पत्र (सिपास नामा) का वाचन इकबाल अंसारी आईना ने किया। प्रमुख वक्ता के रूप में सैयद ज़िया उर रहमान जमाल साहब मुंबई ने लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक सर सैयद तेहरीक और हालाते हाज़िरा के विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय पहलुओं पर और मुस्लिम समाज के वर्तमान हालात पर गंभीर चिंतनीय चर्चा की, जिसे सराहा गया। नगर में इस कार्यक्रम की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है। कार्यक्रम का सफ़ल संचालन एवं आभार प्रदर्शन बुरहानपुर रत्न डॉक्टर जलील बुरहानपुरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, प्रबुद्ध नागरिकगण मौजूद थे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

