“सेना की वर्दी पहन कर 23 हजार का लगाया चुना, साइबर को दिखाया आईना”
सारनी। प्रदेश में साइबर क्राइम से बचने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। वहीं दूसरी ओर सेना की वर्दी पहनकर 23 हजार खाते से हड़पने का नया मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि विगत दिनों सारनी के मोईन उर्फ काजू नाम ईट भट्टा ठेकेदार को केंदीय विद्यालय में दो ट्रॉली ईट देने का झांसा देकर आर्मी के मोनो वाले बारकोट से पैसा देने की बजाय उलटे 23 हजार की ठगी कर ली गई। उक्त मामले में काजू ने पुलिस एवं साइबर विभाग को शिकायत दर्ज कराई है। इतना ही नही इसी तरह एक रेत ठेकेदार को पांच ट्राली रेत केंद्रीय विद्यायल में डालने का झांसा देकर एक ट्राली रेत बुलाया गया। रेत का पैसा मिलिट्री के बारकोट से डालने का झांसा दिया गया। परन्तु रेत ठेकेदार उसके झांसा में नहीं आने पर ईट ठेकेदार को अपना शिकार बनाया है। बताया जाता है कि साईबर फ्राड पहले 8295247513 से फोन करके रेत या ईट डालने का झांसा देता है। रेत या ईट डालने पर ट्रैक्टर ट्रॉली की फोटो मांगता है। पैसा देने के लिए अपने अधिकारी का नंबर 987533070 देता है। उक्त अधिकारी आर्मी लिखे बार कोट से एक रूपया डालता है, और सामने वाले का बार कोट मांगता है। बार कोट मिलते ही खाते से पैसा निकाल लेते है। ऐसे साईबर अपराधियों से बचने की जरूरत है। पुलिस द्वारा जनहित में बताया गया कि किसी भी अनजान लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। हालांकि इस मामले में पुलिस एवं साइबर विभाग को शिकायत दर्ज कराई है।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


