“नगर के सक्षम अधिकारियों ने किया सतपुडा छठघाट का निरीक्षण, जाकीर की कलम”
“सतपुडा छठ घाट का नपा अध्यक्ष, नपा उपाध्यक्ष, नायाब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने किया निरीक्षण”
“दो दिवसीय छठ पूजा में सांस्कृतिक कार्यक्रम, झाँकी सहित रंगारंग आतिशबाजी का होगा आयोजन”
“भोजपुरी एकता मंच के सदस्यों ने छठ घाट पर बैठक कर कार्यक्रम मे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ व पार्किग व्यवस्था को लेकर नपा अध्यक्ष पुलिस प्रशासन से चर्चा की”
“सारनी:” “जब कार्य छठ पर्व का अपने चरम पर वही भोजपुरी एकता मंच सक्रिय, तब निश्चित हों जाइए छठ पर्व के व्रत धारी छठ पूजा के दौरान कोई परेशानी नहीं होने वाली” जिसे अंतिम रूप देने के लिए भोजपुरी समाज के जिला अध्यक्ष श्री रंजीत सिंह ने साथी पदाधिकारियों के साथ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को कराया छठघाट का निरीक्षण चुके पर्व के दौरान किसी भी श्रद्धालु को समस्या न हो। चुकी दो दिवसीय विश्व प्रसिद्ध आस्था और विश्वास का महापर्व छठ पूजा पूरे विश्व में बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह एक ऐसा त्यौहार है, जिसमें भोजपुरी समाज द्वारा उगते और डूबते सूरज की पूजा की जाती है। दो दिवसीय निर्जल उपवास के साथ सूरज को अरग देकर इस त्यौहार का समापन किया जाता है। भोजपुरी एकता मंच द्वारा बड़ी धूमधाम से विगत कई सालों से मनाया जाता है। जिसमें हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रंगारंग कार्यक्रम, देशी आतिशबाजी और भोजपुरी गीतों का समागम देखने को मिलता है। सबसे ज्यादा मनमोहक कार्यक्रम तो सुबह और शाम दोनों समय पर आयोजित होता है। उक्त सारी कार्यक्रम की तैयारी में भोजपुरी एकता मंच लगभग पिछले दो तीन सप्ताह से मेहनत कर रही है। बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, नपा उपाध्यक्ष जगदीश पवार, तहसीलदार संतोष पथोरिया, थाना प्रभारी जयपाल इवनाती, एमपीईबी अमित बंसोड़, नगर पालिका स्वास्थ्य निरीक्षक कमल किशोर भावसार,भोजपुरी एकता मंच की जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, अरूण सिंह, भरत सिंह, विक्की सिह, जीपी सिह, प्रमोद सिहं, सुनील सिहं, लक्ष्मण साहू, योगेश बर्डे, मुकेश यादव के साथ निरीक्षण किया गया। नपा अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार की उपस्थिति में भोजपुरी समाज एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की। चर्चा के दौरान भोजपुरी समाज जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रंगारंग कार्यक्रमों आतिशबाजियों के साथ साथ अलग अलग भगवान की झांकियां देखने को मिलेगी। भोजपुरी समाज के सदस्य इस कार्यक्रम को अपनी मेहनत से दिन रात एक कर सफल बनाते हैं। जिसमें भोजपुरी समाज के सदस्य, पुलिस प्रशासन, नपा प्रशासन, पत्रकार साथियों का विशेष सहयोग होता है। यही कारण है कि सारणी में छठ पर्व धूमधाम से हर साल मनाया जाता है। जबकि भोजपुरी एकता मंच हर एक स्तर पर इस कार्यक्रम की भव्यता का पूरा ध्यान रख रहा है। इसलिए सतपुड़ा छठ घाट डैम पर भोजपुरी एकता मंच के आग्रह पर नगर पालिका प्रशासन ने साफ सफाई और सतपुड़ा छठ घाट डैम के किनारे के हिस्से पर लगभग पानी के दो तीन फीट अंदर तक टेंट के पाइप लगाकर जालियां रोकी जायेगी। ताकि किसी भी तरीके से दो दिवसीय आस्था और विश्वास के महापर्व छठ त्यौहार मनाने वाले व्रत धारी पानी में सूर्यदेव की उपासना केेे लिए खड़े हो उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो इस बात का भी खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा मेरा सौभाग्य है कि मैं नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में इस बार छठ पूजा के महापर्व में सहभागी बन रहा हूं, हालांकि पिछले कई वर्षों से मैं छठ पूजा के कार्यक्रम में शामिल होता आया हूं। लेकिन इस बार नगर पालिका प्रशासन से जो भी बन पड़ेगा वह मेरे द्वारा व नपा उपाध्यक्ष द्वारा करवाया जाएगा। जिसको लेकर मैंने दिशा निर्देश भी नगर कर्मचारियों को जारी कर दिए हैं, और प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही आज कल में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं थाना प्रभारी जयपाल इवनाती ने कहा की आस्था का महापर्व छठ पूजा सारणी क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जाता है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी काफी सक्रिय है, छठ पूजा में श्रद्धालुओं की हर संभव मदद पुलिस प्रशासन करेगा। ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। जबकि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये जो वाहन व्रतधारियों को लेकर आती है। उनको आधे किलोमीटर दूर ही रोक कर वाहनों को पार्किंग करवाया जाता था। लेकिन इस बार व्यवस्थाओं में थोड़ा परिवर्तन किया गया, छठ घाट स्थल के बगल में मौजूद स्थान पर चिन्हित कर वाहनों को पार्किंग करवाया जाएगा। ताकि व्रत धारियों को परेशानी न हो साथ ही यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रही। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 27 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे तथा समापन शाम सात बजे होगा। जबकि व्दितीय दिवस 28 अक्टूबर को सुबह प्रातः तीन बजे शुरु हो कर आठ बजे तक आयोजित किया जायेगा। वही इसी दिन इस दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन भी किया जायेेेगा। इस अवसर पर प्रमोद सिह, लक्ष्मण शाहू, भीम बहादूर थापा, आई पी सिंह, दिलीप झोड, संजीत चौधरी, धमेन्द्र राय, अभय कुमार सिह, सुनील सिह, लोकेश नवसागर, अमर सिह राणा, आर्दश राय, विशाल पाटेकर, अन्य भोजपुरी समाज के सदस्य उपस्थित रहे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


