Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

“राजधानी भोपाल में राज्यमंत्री ने किया पुरस्कृत सारणी नपा को, जाकीर की कलम” 

  • Home
  • बैतूल
  • “राजधानी भोपाल में राज्यमंत्री ने किया पुरस्कृत सारणी नपा को, जाकीर की कलम” 
बैतूल
Spread the love

“राजधानी भोपाल में राज्यमंत्री ने किया पुरस्कृत सारणी नपा को, जाकीर की कलम”

 

“पी एम स्वनिधि ऋण योजना के

सहरानिय कार्य के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी सारणी श्री सीके मेश्राम ने सभी अधीन अधिकारी एवं कर्मचारीयों को दी बधाईया की उज्जवल भविष्य कि कामना”

 

“सारणी:” “मार्गदर्शन व र्दिर्शानिर्देश का क्या कार्य करने का खूब अंदाज है, यह नपा के वोह लोग है, जो सौपे गए कार्य बड़े ही ईमानदारी से करते है, जब सामने बैठी सत्ता और प्रशासन देखती हैं तो आश्चर्य चकित होना लाजमी है, चुके हम बस चुपचाप देखते हुए न कोई शिकायत, न कोई उम्मीद, बस अपने किए गए कार्य के प्रति सुकून महसूस करते हुए, अधीन अधिकारी एवं कर्मचारीयों को बधाईयों के साथ उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए अगले कार्य के लिए निकल पड़ते हैं” चुकी उक्त कार्य का परिणाम हम सबके सामने 14 अक्टूबर को झीलों की नगरी भोपाल में देखने को मिला इस बात से इनकार करना मेहनतकश अधिकारी एवं कर्मचारीयों के प्रति बेइमानी होंगी। चुके स्वच्छता मिशन 2025 के शहरी नगरीय विकास आवास मिशन मध्य प्रदेश कार्यक्रम के तहत रविन्द्र भवन भोपाल में आयोजित कार्यशाला में 14/10/2025 को नगर पालिका परिषद सारणी “जिला बैतूल” को स्वच्छता समग्र प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण योजना में हितग्राहियों को सबसे अधिक लोन दिलाए जाने के संदर्भ में राज्यमंत्री द्वारा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिस कारण समस्त सारणी नगरी में हर्ष का माहौल बना हुआ है। वही इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने 7000 करोड़ रुपए एक क्लिक के माध्यम से मध्यप्रदेश के शहरी नगरीय क्षेत्रों के विकास लिए प्रदान किए, जो कि काबिले तारीफ कहना गलत नहीं होगा। जिसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष श्री किशोर बरदे, उपाध्यक्ष श्री जगदीश पवार, योजना शाखा सभापति श्री भीम बहादुर थापा एव समस्त सभापति व पार्षद गणों ने एन यू एल एम शाखा के समस्त कर्मचारियों को कड़ी मेहनत लग्न और ईमानदारी के साथ किए गए अनुशासन से लक्ष्य को हासिल करने में बहुत मेहनत की जिन्हें ढेर सारी बधाईयों एवं शुभकामनाए प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया गया। चुकी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सी के मेश्राम के मार्गदर्शन व नोडल अधिकारी श्री के के भावसार के दिशा निर्देश में समस्त एनयूएलएम शाखा प्रभारी रंजीत डोंगरे एव सिटी मिशन मैनेजर मनोज परतें, निधि मेरावी एवं कर्मचारीगण निराकार सागर, राकेश डोंगरे, कामदेव सोनी, कीर्ति नायक, अनिल लिलोरे, सद्दाम अंसारी, दीपक मोहबे के साथ ही सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपने अपने कर्तव्यों दायित्वों को अच्छे से परिपालन कर पीएम स्वनिधि ऋण योजना को अपनी कार्यकुशलता से जमीनीस्तर पर उतरकर शतप्रतिशत कार्य कर नगर पालिका परिषद सारणी को पुन दूसरी बार अपनी कड़ी मेहनत, लग्न, ईमानदारी, अनुशासन के साथ लक्ष्य को पूरा करते हुए फिर से कामयाबी हासिल की है। जिसका परिणाम नगर पालिका परिषद सारणी राज्यमंत्री के हाथों पुरस्कृत हुई, या यह कहना भी गलत नहीं होगा उपरोक्त अधिकारी एवं कर्मचारीयों ने पुरस्कार दिलाने में बहुत बड़ा योगदान दिया, जिस कारण सभी बधाई के पात्र है। जिन्हें मुख्य नगर पालिका अधिकारी सारणी ने शुभकामनाओ के साथ ही बहुत बहुत बधाईया देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *