*ज़िले के प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने इच्छापुर में आयोजित की कार्यशाला*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) कम समय में बुरहानपुर में अपनी प्रतिष्ठित सीए की छवि के माध्यम से अपनी सेवाएं अर्पित करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट में सर्वश्री मुस्कान कक्कड़ व चार्टर्ड अकाउंटेंट राहुल छाबड़िया ने जिले के ग्राम इच्छापुर में सुरक्षित भविष्य निवेश और सुरक्षा का संगम विषय पर कार्यशाला में अपना मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस अवसर पर इच्छा देवी ट्रस्ट अध्यक्ष भागवत महाजन, ओम प्रकाश सिंह चौहान उपाध्यक्ष इच्छा देवी ट्रस्ट
मनोज जैन फोटोन ट्रांसफार्मर
रघुनाथ चौधरी अध्यक्ष ज्योतिबा फुले बैंक शांताराम पवार अध्यक्ष इच्छा देवी बैंक मुकेश जी बाफना मामा श्री एग्रो मार्केट समाजसेवी डॉ रामाकांत पाटील डॉ अरुण डॉ राजेंद्र पवार विजय सबकले गणेश महाजन संजय पवार, मुख्तार बागवान, महेंद्र सिंह बेस, विजय कुमार जैन, अब्दुल बागवान, सरदार बागवान, सोपान महाजन, मनोज पवार,
किशोर पाटिल एवं समस्त इच्छा देवी बैंक संचालक मंडल, बुरहानपुर लाड समाज से राजेंद्र जीबी लाड, दी अपना कमर्शियल कोऑपरेटिव सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष नीरज कक्कड़, प्रबंधक राज तोमर बड़ी संख्या में व्यवसाई और ग्रामीण समाजसेवी उपस्थित थे। इस अवसर पर पूछे गए प्रश्नों के जवाब चार्टर्ड अकाउंटेंट्स मुस्कान कक्कड़ एवं राहुल छाबड़िया द्वारा दिए गए।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


